Jhansi News : ऑपरेशन छोड़ डोसा खाने चला गया डॉक्टर, इन्साफ के लिए भटक रही युवती
Published By Roshan Lal Saini
Jhansi News : उत्तर प्रदेश के झांसी में डॉक्टर की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन के वक्त भूख लगने पर न सिर्फ ऑपरेशन बीच में ही छोड़ दिया बल्कि डोसा खाने चला गया। डॉक्टर की लापरवाही से पीड़ित युवती की उंगलियां टेढ़ी हो गई। हैरत की बात तो ये है कि जब पीड़िता अपने परिवार के साथ डॉक्टर को टेढ़ी उंगलियां दिखाने गई तो आरोपी डॉक्टर ने युवती को देखना तो दूर मिलने से भी मना कर दिया। जिसके बाद पीड़ित युवती ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत की है।
आपको बता दें कि झांसी के नवाबाद इलाके की रहने वाली काजल शर्मा के पिता आर्मी में हैं। पिछले दिनों काजल पैर फिसलने से घर में गिर गई थी। जिसके चलते उसके बाएं हाथ में गंभीर चोट लग गई थी। फर्स पर गिरने से उसके कुहनी की हड्डी टूट गई थी। जिसके बाद परिजनों ने उसको शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने उसका एक्स रे कराकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। Jhansi News
सरकारी स्कूल में जबरन दी जा रही इस्लामिक तालीम, उर्दू के साथ सिखाई जा रही हिज़ाब और बुरखा खूबियां, शासन प्रशासन से की शिकायत
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने 22 दिसंबर 2023 को ऑपरेशन के लिए अस्पताल बुलाया था। डॉक्टर काजल को ऑपरेशन थिएटर ले गए जहां उसके हाथ का ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। पीड़िता क मुताबिक़ ऑपरेशन के वक्त चला कि जिस डॉक्टर से वह इलाज करा रही थी, वे डॉक्टर उसका ऑपरेशन नहीं करेंगे। बल्कि उनका चिकित्सक बेटा उसकी कुहनी का ऑपरेशन करेगा। Jhansi News
युवती ने बताया कि पहले उसके हाथ को सुन्न कर दिया गया। जिसके बाद उसका ऑपरेशन शुरू किया गया। ऑपरेशन के लिए हाथ में कट लगा दिए गए। पीड़िता के मुताबिक़ डॉक्टर ने केवल उसके हाथ को ही सुन्न किया था। जिसके चलते वो ऑपरेशन थेटर में हो रही गतिविधि को देख और सुन पा रही थी। इसी बीच ऑपरेशन में ही डॉक्टर कहने लगे कि “मुझे भूख लगी है, वह मसाला डोसा खाने जा रहे हैं। बाकी का ऑपरेशन लौटकर करेंगे। इसके बाद वे खुला हाथ छोड़कर ही चले गए।” Jhansi News
ये भी देखिये ... मोदी को 2024 का चुनाव जिताएगा मुसलमान
अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि करीब दो घंटे बाद डॉक्टर साहब लौट कर आये। और जल्दबाजी में बाकी ऑपरेशन कर टांके लगा दिए। इस दौरान डॉक्टर ने ऑपरेशन से हाथ ठीक होने की गारंटी ली थी। इसके लिए इलाज के नाम पर मोटी रकम भी वसूली थी। लेकिन डॉक्टर की लापरवाही से युवती का हाथ ठीक नहीं हुआ। हाथ की अंगुलियां भी टेढ़ी हो गई। जब वह अपने परिजनों के साथ डॉक्टर को दिखाने गई तो डॉक्टर ने न सिर्फ देखने से मना कर दिया बल्कि अभद्रता करते हुए असपताल से भगा दिया। हालांकि बाद में गुड़गांव के मेदांता में दोबारा उनका ऑपरेशनकराया गया। Jhansi News
सीमाओं पर कूड़े के ढेरों में आग से दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील, प्रदूषित हुआ वातावरण
पीड़ित काजल शर्मा ने बताया कि वह डॉक्टर की शिकायत के लिए सबसे पहले चौकी, फिर थाना नवाबाद गईं। बावजूद इसके कार्रवाई तो दूर कोई सुनवाई भी नहीं हुई। पीड़िता ने पुरे मामले की शिकायत एसएसपी से की गई। एसएसपी के कहने पर वह झांसी सीएमओ से शिकायत करने पहुंची, लेकिन वहां कर्मियों ने बताया कि वह व्यस्त रहते हैं, नहीं मिल सकते हैं। शिकायत पत्र लेकर वहां से लौटा दिया गया। अभी तक आरोपी चिकित्सक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, अब वह सीएम से मिलकर शिकायत करेगी। वहीं झांसी में चल रहे प्राइवेट अस्पताल में इलाज में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है, लेकिन सख्त कार्रवाई न होने से आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। Jhansi News
ये भी देखिये... सहारनपुर की महिलाएं बोली पति से इतनी नफ़रत है तो उसकी दी हुई नौकरी भी छोड़ दे