Illegal arms factory busted : निकाय चुनाव में तबाही मचाने के लिए चल रही थी अवैध असलाह फैक्टरी, अवैध हथियारों की बड़ी खेप के साथ एक गिरफ्तार

Illegal arms factory busted : निकाय चुनाव में तबाही मचाने के लिए चल रही थी अवैध असलाह फैक्टरी, अवैध हथियारों की बड़ी खेप के साथ एक गिरफ्तार

 

Published By Anil Katariya

Illegal arms factory busted सहारनपुर : एक ओर जहां यूपी पुलिस निकाय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन कराने के लिए दिन रात फ्लैग मार्च निकाल रही है वहीं कुछ शरारती तत्व चुनाव खलल डालने नाकाम कोशिश कर रहे हैं। आलम यह है कि पश्चमी यूपी में निकाय चुनाव का माहौल खराब करने के लिए बड़ी संख्या में अवैध हथियार सप्लाई किये जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस ने अवैध असलाह फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने शुक्रवार की शाम को गांव बिजोपुरा नहर के पास सिंचाई विभाग के खंडहर गेस्ट हाउस में छापेमारी कर घोड़ा पुत्र आकिल को अवैध असलाह बनाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में बने अधबने बंदूक, देसी तमंचे बड़ी संख्या में कारतूस औऱ तंमचे बनाने के उपकरण बरामद हुए है। जबकि अंधेरे कक फायदा उठा कर घोड़ा के दो साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस के मुताबिक इन हथियारों को पश्चमी यूपी के कई जनपदों में सप्लाई किया जाना था।

आपको बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव चल रहा है। जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। शुक्रवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजोपुरा नहर के पास सिंचाई विभाग के खंडहर बने गेस्ट हाउस में अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री चल रही है। सूचना मिलते ही देर शाम पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर गेस्ट हाउस के खंडहर में छापेमारी की तो वहां का नजारा देख कर हैरान रह गई। खंडहर में अवैध असलाह बनाने की फैक्टरी चल रही थी और मौके पर बने अधबने असलाह समेत बड़ी संख्या में कारतूस भी थे। पुलिस ने असलाह बनाने वाले गिरोह को पकड़ने की कोशिश की तो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। लेकिन पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें… बीजेपी सांसद ने सभी प्रत्याशियों के जीतने का किया दावा, बोले अब जनता में नहीं, माफियाओं में बना है भय का माहौल

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शस्त्र फैक्ट्री/अवैध शस्त्र बिक्री व तस्करी की रोकथाम के लिए धरपकड अभियान चलाया गया है। शुक्रवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम प्रभारी विकास कुमार चारन मय फोर्स के मुखबिर की सूचना पर बिजोपुरा नहर के पास बने सिंचाई विभाग के खण्डर गैस्ट हाऊस छापामारी कर मुख्य अभियुक्त अहसान उर्फ घोडा पुत्र आकिल निवासी एकता कलौनी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर इसके 2 साथी मौके से फरार हो गये।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 2 बन्दूक 12 बोर, 1 बंदूक 315 बोर, 4 तमंचे 315 बोर, 5 तमंचे 12 बोर, 1 पिस्टल .32 बोर तैयार , 9 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 खोखे कारतूस 315 बोर, 29 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 खोखा कारतूस 12 बोर व 25 अर्द्ध बने तमंचे कुल 38 निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपरकण (रेती, छेनी, आरी, हथौडा, पेंचकश, पिनास, डिलि मशीन, पुर्जे, कटर, 5 लीटर का गैस सलेण्डर, वरनल 2 इमरजेंसी टार्च कटर ब्लैंड, गैस कटर आदि) बरामद हुए। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ थाना देहात कोतवाली में धारा 5/25 आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें… बीजेपी विधायक की फिसली जुबान, योगी बाबा ने माफियाओं पर बुलडोजर चलाया, अतीक और अशरफ को भी ऊपर पहुंचाया 

पकड़े गए अहसान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग अवैध शस्त्र बनाने व बेचने के कारोबार में लिप्त है। हम शस्त्र बनाने के लिए कच्चा माल कवाडी व आस पास के राज्यो से लाते है। चुनाव की वजह से अवैध असलहा की माँग बढ़ गयी थी इसलिए हम लोग भारी मात्रा में असलहा तैयार कर रहे थे। अवैध तमंचे का निर्माण कर आस-पास के जनपदो व राज्यो में अपराधिक व्यक्तियो को बेचते है। पैसो के लालच में आकर मैं अपने साथियों के साथ यह काम करने लगा था। Illegal arms factory busted

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts