Haji Iqbal Auction: खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की कोठी पर चस्पा किया नोटिस
Published By – Anil Katariya
Haji Iqbal Auction: सहारनपुर बेहट। UP के भगोड़े बसपा (BSP) के पूर्व एमएलसी (MLC) एवं लखटकिया खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा हैं। सहारनपुर पुलिस की फिरफ्त से बहार चल रहे इकबाल के न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी न्यायालय में पेश नहीं होने पर प्रशासन ने एक बार फिर शिकंजा कसते हुए धारा 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किया है। Haji Iqbal Auction
Haji Iqbal Auction: कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट सुश्री रुचि गुप्ता, बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे व मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ मिर्जापुर पोल स्थित लखटकिया खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की कोठी पर पहुंचे ओर धारा 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किया गया।
ये भी देखिए … https://news14today.com/wrestlers-protest-wwe/news14today/
Haji Iqbal Auction: उत्तर प्रदेश (UP) में भाजपा की सरकार आते ही खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के खिलाफ जैसे ही शिकंजा कसना शुरू किया वैसे ही उसके काले कारनामों की परत दर परत खुलनी शुरू हो गई। उसके काले कारनामों में शामिल उसके भाई महमूद अली एवं उसके पुत्रों तथा उसके साथियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया हैं लेकिन भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयासरत हैं। Haji Iqbal Auction
ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड
Haji Iqbal Auction: खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला भगोड़ा व एक लाख का इनामी घोषित होने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं। जिसको लेकर न्यायालय द्वारा गैरजमानती वारंट भी जारी कर दिए गए परंतु वह उसके बाद भी वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा हैं जिसके चलते न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए जिसके चलते सोमवार को पुलिस ने धारा 82 की कार्रवाई करते हुए ढोल-नगाड़ो के साथ उसके गांव पहुंच कर उसकी कोठी पर नोटिस चस्पा किया है। Haji Iqbal Auction