Got Sister in Iaw Murdered By Contractor Killer : साली से निकाह नहीं हुआ तो जीजा ने सुपारी किल्लरों से करवा दी ह्त्या, हत्यारे जीजा समेत 6 गिरफ्तार
Published By Anil Katariya
Got Sister in Iaw Murdered By Contractor Killer : सहारनपुर के थाना चिलकाना पुलिस ने युवती की हत्या का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने 5 लाख की सुपारी देकर हत्या कराने वाले जीजा समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जीजा अपनी 20 वर्षीय साली से निकाह करना चाहता था। परिजनों ने उसका निकाह दूसरी जगह तय कर दिया था अगले महीने उसका निकाह पढ़ा जाना था। लेकिन जीजा को साली का निकाह दूसरी जगह करना नागवार गुजरा। जिसके चलते जीजा ने सुपारी देकर साली की ह्त्या करवा दी। पुलिस ने आरोपी जीजा समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि जनवरी 2022 को पत्नी किश्वर को बच्चा हुआ था। जिसके बाद जच्चा बच्चा की देखभाल के लिए उसने अपनी साली महकारा को बुला लिया था। इस दौरान मौलवी तौकीर के अपनी साली महकारा के साथ प्रेम संबंध हो गए। जिसका पता उसकी पत्नी किश्वर को भी लग गया था। करीब एक महीने बाद महकारा अपने गांव चालाकपुर वापस आ गई थी। जच्चा बच्चा की देखभाल के बाद तौकीर ने अपनी साली महकारा को सोने की बाली और नाक की नथ के अलावा कपड़े भी बनवाकर दिए थे। जीजा साली के बीच प्रेम प्रसंग के बारे ससुराल वालों को भी पता चल गया था। जिसके चलते तौकीर ने महकारा के साथ निकाह करने को लेकर ससुरालियों से बात की थी। जिससे ससुरालियों ने न सिर्फ निकाह से मना कर दिया बल्कि उससे नाराज हो गए। Got Sister in Iaw Murdered By Contractor Killer
पार्टी के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने तीन दोस्तों को किया गिरफ्तार
ये भी देखिये … अखिलेश यादव ने सहारनपुर को दिया चौंकाने वाला सच
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जीजा साली के बीच चल रहे प्रेम संबंधो की जानकारी होने पर ससुरालियों ने महकारा का निकाह कहीं ओर तह कर दिया था। जबकि तौकीर नहीं चाहता था कि उसकी साली का निकाहकिसी ओर के साथ हो। वह उससे हद से ज्यादा प्यार करता था। दूसरे जगह जब साली का निकाह तय होने की बात पता चली तो तौकीर नाराज हो गया। उसने अपनी साली को अपहरण करने का प्लान बनाया। प्लान में अपने दोस्त शोएब को शामिल किया। जिसने छह लोगों को अपहरण की सुपारी दी। लेकिन बाद में अपहरण के प्लान को हत्या में बदल दिया। Got Sister in Iaw Murdered By Contractor Killer
ऐमज़ॉन से चाक़ू मंगवा कर भाई को उतार दिया मौत के घाट, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान
पुलिस के मुताबिक़ तौकीर हिमाचल में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अपने परिवार के साथ रहता था। जहां तौकीर जामा मस्जिद में इमाम है। उसने अपनी साली से प्रेम प्रसंग की बात अपने दोस्त रहमान को बताई और उसका अपहरण करने की योजना बनाई। रहमान ने छह युवकों को अपहरण करने की तीन लाख में सुपारी दी। जब 22 अक्टूबर को वह महकरा का अपहरण करने की कोशिश की तो उस वक्त घर का दरवाजा नहीं खुला था। लेकिन बाद में अपहरण का प्लान बदलकर महकरा की हत्या करने की योजना बनाई। जिसके बाद सुपारी किलरों ने 5 लाख रुपए में हत्या करने का सौदा तय किया। 2.90 लाख रुपए पेशगी भी दे दी थी। Got Sister in Iaw Murdered By Contractor Killer
ये भी देखिये … महमूद मदनी के नफरती ब्यान पर भड़क गए KHURSHID मालिक चिस्ती, बोल दी बड़ी बात
25 अक्टूबर की रात को थाना चिलकाना के गांव चालाकपुर में अज्ञात बदमाशों ने महकारा घर में घुसकर 20 वर्षीय महकारा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। महाकारा की ह्त्या के बाद से बदमाश मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद से पुलिस हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी थी। पुलिस ने जीजा तौकीर समेत शोएब, नौशाद, अलसमद, हुसैन और हसीन को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी जीजा पहले साली महकारा से प्यार करने लगा था। जिससे वह शादी करना चाहता था। जिसका पता मृतका की बहन किश्वर को पता चल गया था। उसने अपने परिवार वालों को भी बता दिया था। जिससे उसका आना-जाना ससुराल में बंद हो गया था। कई बार वह ससुराल में गया और महकारा से बात करने की कोशिश की। लेकिन उसने बात नहीं की। जिससे वह गुस्से में आ गया। ससुरालियों ने महकारा का भी निकाह तय कर दिया था। जिसके बाद उसने महकारा को अपहरण करने की कोशिश की। Got Sister in Iaw Murdered By Contractor Killer
हत्याकाण्ड के मास्टरमाइंड तौकीर ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार करते हुए कहा कि वह अपनी साली महकारा से अंधा प्यार करने लगा था। ससुरालियों से साली को साथ भेजने को कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जिसके बाद उसका दिमाग खराब हो गया। जिसके बाद महकारा को नहीं छोड़ने की धमकी भी दे डाली। उसने साली का अपहरण और उसकी बाद हत्या करने का प्लान बनाया। Got Sister in Iaw Murdered By Contractor Killer