सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लव मैरिज का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने अपने पिता की उम्र के प्रेमी से लव मैरिज कर ली है। युवती का प्रेमी चार बच्चों का पिता है और दो बच्चों की शादी भी कर चुका है। बावजूद इसके अधेड़ के प्यार में अंधी युवती ने कोर्ट में जाकर मैरिज की है। कोर्ट में शादी करने के बाद युवती ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेमी के साथ फोटो शेयर कर परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि उन्हें अपने परिजनों से जान का खतराबना हुआ है।
आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना नकुड़ इलाके के एक गांव निवासी युवती करीब दस दिन पहले घर से ग़ायब हो गयी थी। परिजनों ने थाना नकुड़ में युवती की गुमसुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने आशंका जताई थी कि युवती चार बच्चों के पिता के साथ घर से भाग गई। युवती का प्रेमी उसके पिता की उम्र का है और इतना बूढ़ा है कि वह अपनी एक बेटी और बेटे की शादी भी कर चुका है। पुलिस 10 दिन से दोनों की तलाश कर रही थी।
पुलिस अधेड़ प्रेमी की रिश्तेदारियों में दबिश दे रही थी। लेकिन युवती और उसके प्रेमी का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। इसी बीच बुधवार देर रात बूढ़े प्रेमी ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक वीडियो अपलोड कर दिया। वीडियो में युवती अपने प्रेमी के साथ बैठी हुई है। वीडियो के माध्यम से युवती कहना है कि वह अपने प्रेमी से बहुत प्यार करती है। उसने उसकी उम्र से नहीं बल्कि व्यवहार देखकर प्यार किया है। उनके बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था।
लेकिन पता चलने पर परिजन उसका विरोध कर रहे थे। उसके भाई और चाचा का बेटा उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यही वजह है कि वह खुद ही घर छोड़ कर चली गई और अपने प्रेमी के साथ कोर्ट में शादी कर ली। इस मामले में सीओ नकुड़ एसएन वैभव पांडेय ने का कहना है कि लड़की बालिग है। वीडियो में वह खुद अपनी मर्जी से घर छोड़ कर जाना बता रही है। दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली है। अब वापस आने पर मजिस्ट्रेट के सामने लड़की का बयान दर्ज कराये जाएंगे।