Ghaziabad News : पेशाब मिलाकर बनाया खाना, कारोबारी के परिवार का लिवर फ़ैल, आरोपी काम वाली गिरफ्तार 

Ghaziabad News

गाजियाबाद : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। एक घरेलू सहायिका की घिनौनी हरकत से हर कोई हैरान है। किसी ने नहीं सोचा होगा कि घरों में काम करने वाली नौकरानी ऐसा काम कर सकती है। दरअसल गाजियाबाद के एक घर में काम करने वाली नौकरानी पेशाब में खाना बनाकर परिवार को खिलाती रही, जब पूरे परिवार की तबीयत खराब होने लगी तो परिवार ने किचन में कैमरा लगा दिया। घरेलू सहायिका की शर्मनाक करतूत कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार को सहायिका को गिरफ्तार कर लिया।

Ghaziabad News

पूछताछ में घरेलू सहायिका ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। नौकरानी के कबूलनामे से अधिकारी हैरान हैं। पुलिस पूछताछ में नौकरानी पहले तो पेशाब मिलाकर खाना बनाने की बात से इनकार करती रही, लेकिन जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई तो वह चुप हो गई। इसके बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के रियल एस्टेट कारोबारी ने मंगलवार को शांति नगर निवासी रीना के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह मूल रूप से खुर्जा के मीरपुर की रहने वाली है। आरोपी महिला पिछले आठ साल से रियल एस्टेट कारोबारी के घर में काम कर रही थी। Ghaziabad News

ये भी पढ़िए … सिपाही ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर खुद को गोली मारी, आरोपी युवती समेत 3 पर रिपोर्ट दर्ज

एसीपी वेव सिटी लिपि नगाइच ने बताया कि आरोपी नौकरानी रीना चार महीने से यह काम कर रही थी। उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि कारोबारी ने कुछ दिन पहले ही किचन में सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। गिरफ्तार घरेलू सहायिका रीना ने पूछताछ में बताया कि मालिक मुझे छोटी-छोटी बातों पर डांटता था। वह मेरे हर काम में कमियां निकालता था। इससे मैं खुद को अपमानित महसूस करती थी। इस अपमान का बदला लेने के लिए मैंने खाने में अपना पेशाब मिलाना शुरू कर दिया। Ghaziabad News

उसने बताया कि रोटी बनाते समय वह पानी की जगह पेशाब का इस्तेमाल करती थी। खाना परोसने के बाद जब वह देखती थी कि मालिक और उसके परिवार के सदस्य उन रोटियों को खा रहे हैं तो उसे ऐसा लगता था जैसे वह अपने अपमान का बदला ले रही है। वह काफी समय से ऐसा कर रही थी। रियल एस्टेट कारोबारी ने बताया कि पिछले कुछ समय से परिवार के सदस्य बीमार रहने लगे थे। सभी को त्वचा रोग था। उसे लगता था कि शायद वे खाने में कुछ गलत ले रहे हैं। लेकिन, ऐसा नहीं था। उसे शक था कि रीना खाने में कुछ गलत मिला रही है। सच्चाई जानने के लिए उसने बिना बताए किचन में कैमरा लगवा दिया। इसकी फुटेज देखने के बाद उसे पता चला कि वह रोटी बनाने में पानी की जगह पेशाब का इस्तेमाल करती है। Ghaziabad News

ये भी पढ़िए … मुख्य सचिव ने NUJ के ज्ञापन का लिया संज्ञान, गाजियाबाद डीएम के खिलाफ होगी कार्यवाई

Ghaziabad News

इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की। उसने पुलिस को बताया कि वह उस पर पूरा भरोसा करता था। उसने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कर सकती है। ऐसे सामने आया पूरा मामला रियल एस्टेट कारोबारी गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसायटी में परिवार के साथ रहता है। थाने में दर्ज कराई शिकायत में कारोबारी ने बताया कि उसने करीब आठ साल से अपने घर में घरेलू सहायिका रीना को रखा हुआ था। पिछले कुछ महीनों से परिवार के सदस्यों को लीवर की बीमारी होने लगी। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद भी आराम नहीं मिला। घरेलू सहायिका पर उसे शक हुआ तो उसने कुछ समय पहले अपने घर और किचन में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। सहायिका को कैमरे लगने की जानकारी नहीं थी। Ghaziabad News

ये भी पढ़िए …  ट्रॉनिका सिटी में महिला के साथ दुष्कर्म, मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

14 अक्टूबर को उसने कैमरे की रिकॉर्डिंग में देखा कि रीना किचन में एक बर्तन में पेशाब कर रही थी। इसके बाद उसने उससे रोटियां बनाईं। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी सहायिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बिना जांच के कुछ नहीं कहा जा सकता। एमएमजी अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. संतराम वर्मा का कहना है कि महिला की शारीरिक जांच के बिना कुछ नहीं कहा जा सकता। क्योंकि सामान्य तौर पर पेशाब से हृदय, लीवर या शरीर के किसी अंग पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया है। अगर वह किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं। Ghaziabad News

वरिष्ठ मनो-परामर्शदाता डॉ. संजीव त्यागी का कहना है कि अगर किसी को डांटा जाता है या परेशान किया जाता है तो वह बदला लेना चाहता है। इसका तरीका हर किसी का अलग हो सकता है। वह आक्रामक तरीके से दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाकर अपना बदला लेता है। बदला लेने के लिए घरेलू सहायिका ने ऐसा किया होगा।

इससे पहले लोनी में एक मामला सामने आया था। वहां खुशी जूस कॉर्नर का दुकानदार आमिर फलों के जूस में पेशाब मिलाता था। उसे गिरफ्तार किया गया था। इस मामले के बाद ही राज्य सरकार ने फैसला किया कि खाने में कचरा मिलाने पर सख्त कार्रवाई के लिए कानून बनाया जाएगा। खाद्य सुरक्षा टीम ने लोनी में जूस की सभी दुकानों का निरीक्षण किया है। इसके अलावा थूककर रोटी बनाने के भी कई मामले सामने आए हैं। Ghaziabad News

ये भी पढ़िए … गाजियाबाद में बेटे ने मां को धोखा दिया, 20 लाख का ऋण लेकर फरार

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts