सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना बुधवार को सहारनपुर में थे जहां उन्होंने राज्यमंत्री जशवंत सैनी की सुपुत्री के शादी समारोह में शिरकत की। इस दौरान वित्त मंत्री ने मण्डल मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस सभागार में वित्त एवं लेखा संवर्ग के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों की बैठक ली। जनपद आगमन पर सर्किट हाउस में मंत्री जी का स्वागत जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं मुख्य कोषाधिकारी सूरज कुमार ने किया, जबकि सुरक्षा कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर में सलामी दी।
वित्त नियंत्रक मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी एवं अपर निदेशक कोषागार द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर वित्त मंत्री ने पेंशनर की मृत्यु की दशा में सहारनपुर कोषागार द्वारा वसूली के प्रकरणों पर संतोष व्यक्त किया तथा इस कार्य को आगे भी जारी रखने के निर्देश दिये। मुजफ्फरनगर कोषागार में लंबित वसूली पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि पेंशनर की मृत्यु के बाद पूरे मंडल के तीनों जिलों में अधिक पेंशन की वसूली के लिए विशेष अभियान जारी रखा जाए। साथ ही पेंशनर के आश्रित परिजनों से भी अपेक्षा की गई कि वे पेंशनर की मृत्यु के बाद तत्काल कोषागार को सूचित करना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक पेंशन की स्थिति न बने।
चिटफंड विभाग सहारनपुर में लंबित मामलों का युद्ध स्तर पर निस्तारण करने के निर्देश उप निबंधक को दिए गए। बैठक में विजय शुक्ला संयुक्त निदेशक पेंशन, मोहम्मद हामिद वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, रीता आर्य वित्त अधिकारी सहारनपुर विकास प्राधिकरण, इंद्रेश वित्त अधिकारी जिला पंचायत, अशोक राव गौतम एसआरओ खाद्य, शिवेंद्र पांडे उप निबंधक सहित शिवानी शर्मा वित्त अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के अंत में सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी वित्त नियंत्रक मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय और सूरज कुमार मुख्य कोषाधिकारी सहारनपुर ने सभी का आभार व्यक्त किया। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...