FBD Blood Donate Camp : FBD का 160वां रक्तदान शिविर, 220 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
Published By Anil Katariya
FBD Blood Donate Camp : फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) द्वारा क़स्बा नानौता के किसान सेवक इण्टर कॉलेज में 160वें रक्तदान शिविर का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया जिसमे 220 रक्तदाताओं ने अपने खून का दान किया। ख़ास बात ये रही 160वें शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। महिलाओं का कहना है कि जब पुरुष रक्तदान कर सकता है तो महिलाओं को भी करना चाहिए। अपने खान-पान का ध्यान रखेंगी तो अगले 2 दिन में रक्त की पूर्ति हो जाती है।
बरेली में गरजे सीएम योगी, बोले- सपा के लोग माफियाओं की मौत पर बहाते हैं आंसू, पढ़ते हैं फातिहा
संस्था ब्लड कॉर्डिनेटर एवं रक्तदान शिविर के संयोजक राहुल सिंह ने बताया कि जनहित को समर्पित आज क़स्बे में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे युवाओ के साथ साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया। थैलासीमिया पीड़ित बच्चो, गर्भवती महिलाओं और आपातकाल में मरीजों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। FBD Blood Donate Camp
ये भी देखिए … मेरे आगे से हटा दो "मुस्लिम कद्दावर" नाम, "इमरान मसूद" का बड़ा बयान
जनपद में जरूरतमन्दों को समय पर रक्त मिल सके इसके लिए संस्था जनपद में समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है।एफ.बी.डी. अध्यक्ष पंकज कुमार पाँचाल ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ पुरुष को एक वर्ष में चार बार और महिला को साल में तीन बार रक्तदान करते रहना चाइए। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। इस बार रक्तदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी रही है। FBD Blood Donate Camp
पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर कल हुआ दूसरे चरण का मतदान, क्या रहेंगे समीकरण
महिला रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दिखा दिया कि महिलाएं पुरुषो से पीछे नहीं हैं। हालांकि ज्यादातर महिलाओं में कमजोरी और खून की कमी रहती है। अगर ऐसी महिलाऐं अपने खान-पान के साथ सेहत का ध्यान रखे तो कमजोरी और खून की कमी होने की कम संभावनाएं रहती हैं। FBD Blood Donate Camp
ये भी देखिए … मुज़फ्फरनगर का समीकरण, जानिए राष्ट्रपति सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा जी से
रक्तदान शिविर में अश्वनी मित्तल, तरुण भोला, अभयराज, डा. आदित्य, अमित जैन, आशा कर्णवाल,विशाल, मोहित राणा ,सुबोध चौहान, आमिर रजा,अमरजीत, प्रिंस गौतम ,कुमारी अंशुल पुंडीर आदि ने भाग लिया। FBD Blood Donate Camp