Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024 : बरेली में गरजे सीएम योगी, बोले- सपा के लोग माफियाओं की मौत पर बहाते हैं आंसू, पढ़ते हैं फातिहा

Loksabha Election 2024 : बरेली में गरजे सीएम योगी, बोले- सपा के लोग माफियाओं की मौत पर बहाते हैं आंसू, पढ़ते हैं फातिहा

Published By Roshan Lal Saini

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के चलते रविवार को सीएम योगी बरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ सपा और कांग्रेस पर खूब गरजे। उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता से वंचित होने के बाद सपा और कांग्रेस ऐसे तड़प रही है। जैसे बिन पानी के मछली तड़पती है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में माफिया सरकारों में दखल अंदाजी करते थे। लेकिन अब माफिया गले में तख्ती डालकर ठेला लगा रहे हैं। इन्हें मेहनत करना सिखाओ वरना नौजवानों के हाथों में तमंचा दे देंगे।

Loksabha Election 2024

आपको बता दें कि सीएम योगी रविवार को बरेली के आंवला लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। जहां सीएम योगी ने कस्बे के सुभाष इंटर कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने मंच से आंवला लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी को जीताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर जुबानी हमला किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आंवला सीट से मौजूदा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप को पुनः सांसद बनाकर दिल्ली में भेजने का आह्वान किया। Loksabha Election 2024

ये भी देखिए …  मेरे आगे से हटा दो "मुस्लिम कद्दावर" नाम, "इमरान मसूद" का बड़ा बयान

भीषण गर्मी में जिस तरह मौसमी तापमान बढ़ता जा रहा है उस हिसाब से सियासी मौसम ठंडा नजर आ रहा है। इस बार के चुनाव में मतदाताओं और जनता में वो उत्साह नहीं दिख रहा जो पहले के चुनाव में दिखता था। जबकि ज्यादातर चुनाव गेंहू कटाई और गन्ना बुआई के सीजन में ही होते रहे हैं। लेकिन 2024 के चुनाव में ज्यादातर मतदाता अपने कामों में व्यस्त दिख रहा है। मतदान चुपके से करने जा रहा है। यही वजह है की सीएम योगी के रैली में देर से पहुंचने पर भीड़ कम रह गई। ज्यादातर लोग इन्तजार करके चले गए। Loksabha Election 2024

ये भी देखिए …

 

तय समय से घंटो लेट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने आंवला के ऐतिहासिक महत्व से अपना संवाद शुरू किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही विपक्ष के इंडी गठबंधन पर भी हमलावर रहे। सीएम योगी ने कहा कि सत्ता से वंचित होने के बाद सपा-कांग्रेस, बसपा के लोग ऐसे तड़प रहे हैं, जैसे बिन पानी मछली तड़पती है। सीएम ने कहा कि कभी यक्ष ने धर्मराज युधिष्ठिर से 100 प्रश्न पूछे थे। हम सपा, बसपा व कांग्रेस से 10 प्रश्न पूछना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस को 60-65  वर्ष,  सपा-बसपा ने प्रदेश में तीन से चार बार शासन किया, फिर भी इन्होंने समस्याएं पैदा कीं। हम पूछना चाहते हैं कि देश के सामने पहचान, सुरक्षा का संकट पैदा करने वाले कौन हैं। Loksabha Election 2024

ये भी पढ़िए …  पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर कल हुआ दूसरे चरण का मतदान, क्या रहेंगे समीकरण 

सीएम योगी ने कहा कि “देश को विकास से वंचित करने, भूखमरी से हुई मौतों का दोषी कौन, अन्नदाता किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन, सपा-बसपा व कांग्रेस सरकार में तुष्टिकरण की घातक नीति के कारण हुए दंगे, निर्दोषों की मौत और व्यापारियों के नुकसान का दोषी कौन, भ्रष्टाचार के कारण भारत के बाधित विकास का दोषी कौन, बेरोजगारी के कारण 2014 के पहले पलायन करने वाले नौजवानों के जीवन से खिलवाड़ करने का दोषी कौन, बिजली-पानी से जनता को वंचित करने का दोषी कौन। इतने दशकों तक शासन करने के बाद भी कांग्रेस, सपा व बसपा ने आस्था से खिलवाड़ किया, इसका दोषी कौन है।” Loksabha Election 2024

ये भी देखिए …

ये भी देखिए … मुज़फ्फरनगर का समीकरण, जानिए राष्ट्रपति सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा जी से

सीएम योगी ने कहा कि “मुलायम सिंह की मृत्यु पर हम लोग लखनऊ व सैफई गए थे। लेकिन उत्तर प्रदेश के विकास व रामजन्म भूमि के लिए कल्याण सिंह का जीवन समर्पित रहा है। सपा के मुख से उनके लिए संवेदना के एक भी शब्द नहीं फूटे। लेकिन यह लोग माफिया के मरने पर फातिहा पढ़ने गए थे। ऐसे लोगों को सत्ता में आने का अधिकार नहीं है। सपा ने एक ही परिवार को टिकट बांट दिए। परिवार के बाहर उनकी सोच नहीं है। सहारा जाति का लेंगे, लेकिन घूम-फिर कर परिवार में ही आएंगे। सपा परिवार में महाभारत के सभी पात्र मिल जाएंगे।” Loksabha Election 2024

ये भी पढ़िए …  काशगंज में गरजे अमित शाह, बोले – एक तरफ राम को लाने वाले हैं, दूसरी और कारसेवकों पर गोली चलाने वाले, फैसला आपके हाथ में

सीएम योगी ने आगे कहा कि “कांग्रेस व सपा देश-प्रदेश को दंगों की आग में झोकना चाहती है। यह लोग देश प्रदेश के विकास में बैरियर बने हुए हैं। देश के विकास में किसी को बैरियर नहीं बनने देना है। कांग्रेस चाहती तो आजादी के तत्काल बाद राम जन्मभूमि के निर्माण का कार्य प्रशस्त हो गया होता, लेकिन यह राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे। हमारे आराध्य को अपनी जन्मभूमि के लिए प्रमाण जुटाने पड़े, लेकिन सच कोई झूठला नहीं सकता। आखिरकार मंदिर बना और राम जी अपने दिव्य मंदिर में विराजमान हुए।” Loksabha Election 2024

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

 

Similar Posts