Father Murderer Son Arrested : महिलाओं के साथ छेडछाड करने वाले पिता की कर दी ह्त्या, क़ातिल बेटा गिरफ्तार
Published By Anil Katariya
Father Murderer Son Arrested सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस ने गांव पिरड़ में 3 नवम्बर को हुई किसान की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर उसके पास से आला कत्ल बरामद कर लिया है। पकडे गए बेटे ने जहां अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया है वहीं ह्त्या की वजह भी बताई है। जिसे जानकर हर कोई हैरान है। बेटे का आरोप है कि उनके पिता न सिर्फ गांव की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते थे बल्कि घर एक महिला पर भी गलत नजर रख रखते थे। पिता की हरकतों की शिकायतों से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया है।
गन्ना समिति सचिव ने चोर को खंभे से बांधकर बरसाई लाठियां, सचिव गिरफ्तार
आपको बता दें कि थाना नागल इलाके के गांव पिरड़ में तीन नवम्बर की रात में कलयुगी बेटे अरुण ने घेर में सो रहे पिता जलधार सिंह की रस्सी से गला घोंटकर ह्त्या कर दी थी। 4 नवम्बर की सुबह सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रस्सी से गला दबाकर ह्त्या करना पाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक जलधार के बड़े बेटे से तहरीर लेकर न सिर्फ मुकदमा दर्ज कर लिया बल्कि जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस के शक की सुई तीसरे नंबर के बेटे अरुण पर अटक गई। Father Murderer Son Arrested
पुलिस ने अरुण को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तोउसने बताया कि वह वेल्डिग का काम करता हैं। उसके पिता जलधार सिंह की गाँव में छवि बहुत खराब थी तथा आये दिन वे शराब पीकर महिलाओ और लडकियो के साथ मारपीट व छेडछाड करने जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी थी। पिता द्वारा की कई करतूतों को लेकर हम लोग काफी परेशान हो गये थे। अपनी बदनामी से बचने व अपनी परेशानी से छुटकारा पाने के लिये उसने पिता की हत्या करने का खौफनाक कदम उठाया है। 3 नवम्बर को घेर में सो रहे पिता जलधार सिंह की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने रस्सी को भूसे में छिपाकर रख दिया था जिसको मैने पुलिस को बरामद करा दिया है। Father Murderer Son Arrested
ये भी देखिये … चुनाव से पहले बड़ी बात बोल गए गांव के भोले भाले लोग
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना नागल प्रभारी श्रीमती कुसुम भाटी के नेतृत्व में थाना पुलिस ने घटना का सफल अनावरण किया है। मृतक जलधार सिंह की हत्या करने वाला कोई ओर नहीं बल्कि मृतक जलधार सिंह का लडका ही है। अभियुक्त अरुण उर्फ संजय उर्फ छछजु पुत्र जलधार सिह निवासी पीरड थाना नागल जनपद सहारनपुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम चन्देना कोली वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। Father Murderer Son Arrested
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...