शामली : हरियाणा पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पिछले 13 महीनो से एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों का धरना केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जबरन खत्म कराया गया है। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन गुस्से में है। भाकियू के बैनर तले खाप चौधरियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी को एक रोष पत्र सौंपा। किसानों ने राष्ट्रपति से उक्त मामले को गंभीरता से लेने और उचित निर्णय लेकर देश भर के किसानों को न्याय दिलाने की मांग की है।
आपको बता दें शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और खाप चौधरियों के नेतृत्व में सैकड़ो किसान नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम डीएम अरविंद चौहान को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें अवगत करवाया गया है कि देश का किसान फसलों पर एमएसपी दिए जाने सहित अन्य कई मांगों को लेकर पिछले करीब 13 महीनो से हरियाणा पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर शांतिपूर्ण धरना कर रहे थे। जिसे लेकर केंद्र सरकार लगातार किसानो ने बातचीत कर रही थी।लेकिन गत दिवस जैसे ही सरकार और किसानो के मध्य वार्ता समाप्त हुई तो वापिस धरना स्थल पर लौट रहे किसान नेताओं को पंजाब सरकार ने गिरफ्तार करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों को जबरन धरना स्थल से हटाया गया।
