Ex Girlfriend Burnt Alive After Rejecting Marriage Proposal : शादी का प्रपोजल ठुकराने पर पूर्व गर्लफ्रेंड को ज़िंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार
Published By Roshan Lal Saini
Ex Girlfriend Burnt Alive After Rejecting Marriage Proposal तमिलनाडु : तमिलनाडु राज्य स्थित चेन्नई से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक ट्रांसमैन ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। इस चौंकाने वाली घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि ट्रांसमैन ने इस खौफनाक कृत्य का अंजाम दिया है। क्योंकि उसकी पूर्व गर्लफ्रेंड ने उसके साथ शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया था।
Election Commission पर बड़ी बात बोल गए सूर्य प्रताप रूडी
ट्रांसमैन ने लड़की को ज़िंदा जलाया
जानकारी के मुताबिक़ चेन्नई में रहने वाली 25 साल की इंजीनियर नंदिनी को उसकी पूर्व गर्लफ्रेंड वेत्रिमारन ने बर्थडे पर बुलाकर उसको न सिर्फ जंजीरों से बांध दिया बल्कि ब्लेड से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इतना ही नहीं शादी करने मना करने की सजा के तौर पर उसे ज़िंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। Ex Girlfriend Burnt Alive After Rejecting Marriage Proposal
महिला खिलाड़ी साक्षी मलिक ने रोते हुए लिया कुश्ती से संन्यास, खिलाड़ी के आंसुओं का जिम्मेदार कौन?
पुलिस के मुताबिक वेत्रिमारन ने नंदिनी के साथ पहली मुलाकात में ही प्यार हो गया था। उनकी दोस्ती बढ़ती गई और प्यार का आलम हो गया। लेकिन हाल ही में जब वेत्रिमारन ने नंदिनी से शादी के लिए प्रपोजल रखा तो उसने इसे ठुकरा दिया। लेकिन वेत्रिमारन को नंदिनी का इंकार नागवार गुजरा। इसके बाद वेत्रिमारन ने नंदिनी के खिलाफ अजीबोगरीब कदम उठाने का निर्णय किया। Ex Girlfriend Burnt Alive After Rejecting Marriage Proposal
ये भी देखिये … कांग्रेस में प्रशासन को दे दी चेतावनी, मीडिया को कहा बस तुम साथ दो
बर्थडे पर सरप्राइज के बहाने बुलाकर किया दहशती हमला
बताया जा रहा है कि वेत्रिमारन ने नंदिनी के बर्थडे पर सरप्राइज देने का बहाना बनाया और उसे एक सुनसान जगह पर बुलाया। वहां पहुंचकर उसने नंदिनी को जंजीरों से बांधकर उस पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला किया और उसे जीवंत जलाया। इस खौफनाक कृत्य के बाद वह फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। Ex Girlfriend Burnt Alive After Rejecting Marriage Proposal
नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश की जिला कार्यकारिणी गठित, रोशन लाल सैनी जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार पुंडीर और अनिल कटारिया कोषाध्यक्ष मनोनीत
पुलिस की कड़ी कार्रवाई, वेत्रिमारन को गिरफ्तार किया गया
इस मामले में पुलिस ने वेत्रिमारन को गिरफ्तार किया है और उस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने वेत्रिमारन के खिलाफ आपत्तिजनक सबूत मिले हैं और वह उस पर सख्त कार्रवाई कर रही है। मुद्दे की गहराईयों में की जा रही जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी, लेकिन इस घटना ने सामाजिक सचाईयों को हिला कर रख दिया है। Ex Girlfriend Burnt Alive After Rejecting Marriage Proposal