Published By Anil Katariya
Election Announcement : लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहा इंतजार ख़त्म होने वाला है। 16 मार्च यानि शनिवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। चुनाव आयोग कल शनिवार को दोहपर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रम की डिटेल देने जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ इस बार लोकसभा चुनाव 6 या 7 चरणों में कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दो नए चुनाव आयुक्त नियुक्त किये जाने बाद सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर चुनाव संबधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की जानकारी दी है।
ये भी देखिये … मोदी के हमशक्ल ने बोल दी नरेंद्र मोदी पर बड़ी बात
आपको बता दें कि देश भर में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जहां सभी राजनितिक दल अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं वहीं चुनाव आयोग भी चुनाव की तैयारी कर चुका है। पिछले दिनों दो चुनाव आयुक्तों के इस्तीफे की वजह से चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया जा रहा था। शुक्रवार को दो नए चुनाव आयुक्तों ने कार्यभार संभाल लिया है। जिसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव की तारीखों के इंतजार पर विराम लगा दिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट X पर चुनाव की ऐलान सबंधी जानकारी साझा की है। Election Announcement
ये भी पढ़िए … भारत में नागरिकता संशोधन कानून की घोषणा, आज रात से लागू होगा CAA
ये भी पढ़िए … नायब सैनी बने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, थोड़ी देर में लेंगे सीएम पद की शपथ
चुनाव आयोग की ओर से 16 मार्च शनिवार को दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देगा। बताया जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव 6 से 7 चरणों में कराए जा सकते हैं। चुनाव की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। X अकॉउंट पर लिखा कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव सबंधी जानकारी दी जायेगी। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस को चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा। Election Announcement
ये भी पढ़िए … सरकार से वफादारी का इनाम पाने वालों की लंबी फेहरिश्त, कलकत्ता हाईकोर्ट के जज भाजपा में हुए शामिल