DM Left Chair Honored Old Man : डीएम ने कुर्सी से उठकर 110 वर्षीय बुजुर्ग को दिया सम्मान, सरकारी गाड़ी से पहुंचवाया घर
Published By Roshan Lal Saini
DM Left Chair Honored Old Man सहारनपुर : एक ओर जहां अधिकारी बनने के बाद कुर्सी की हनक में लोग अपनों को भूल जाते हैं वहीं सहारनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र फरियादियों को लेकर अलग ही मिशाल पेश कर रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जनसुनवाई के दौरान हर किसी को बड़े ध्यान से सुनकर उनकी समस्या का समाधान कर देते हैं लेकिन वीरवार को डीएम साहब के भीतर की इंसानियत देख हर कोई सोचने को मजबूर हो गया। उन्होंने समस्या लेकर कार्यालय पहुंचे ग्राम बडुली निवासी 110 वर्षीय बुजुर्ग संगत सिंह को देख कर न सिर्फ अपनी कुर्सी छोड़ दी बल्कि उनके पास पहुंच गए। उन्होंने 1962-1978 तक ब्लॉक प्रमुख रहे बुजुर्ग संगत सिंह की समस्या को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को जांच कर तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं डीएम साहब ने बुजुर्ग को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
ये भी देखिये …
सास को श्रद्वांजलि देने सहारनपुर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, सासु मां को लेकर कह दी बड़ी बात
ये भी देखिये … Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या पर सहारनपुर का राजपूत आग बबूला
डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर उम्मीद लेकर कलक्ट्रेट पहुंचना इस बात का प्रमाण है कि आमजन का विश्वास शासन और प्रशासन पर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखा जाए। जो बुजुर्ग कोई समस्या लेकर आए तो सम्मान देने के साथ उनकी समस्या का शीघ्रता से निराकरण किया जाए। मैंने भी मुख्यमंत्री के निर्देशों का ही पालन किया है। ऐसा करने से जहां बुजुर्ग फरियादी परेसान होने से बच जाता है वहीं शासन प्रशासन के लिए भी भरोसा बढ़ता है। DM Left Chair Honored Old Man
2024 में भाजपा के लिए हुई मजबूत जीत की पिच, तीन राज्यों में जीत के बाद फाइनल की बढ़ी उम्मीद
डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि प्रतिदिन की भांति गुरूवार को जनसुनवाई कर शासन की मंशा को साकार करते हुए समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे। इस दौरान ग्राम बडुली थाना नागल निवासी 110 वर्षीय बुजुर्ग संगत सिंह पुत्र श्री भोलूराम अपनी समस्या लेकर पहुॅंचे। उनकी समस्या को सुनने के लिए डीएम अपनी कुसी छोडकर उनके पास पहुॅचे। संगत सिंह की समस्या को उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को जांच कर शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। DM Left Chair Honored Old Man
ये भी देखिये … बीजेपी की जीत के बाद विधायक ने विपक्ष को घेर लिया
जिलाधिकारी ने कार्यलय में बुजुर्ग संगत सिंह का अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया और उनकी समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। डीएम के निर्देशानुसार बुजुर्ग को घर तक सरकारी गाड़ी से पहुंचवाया गया। सम्मान और स्नेह पाकर संगत सिंह ने भावुक होते हुए जिलाधिकारी सहित उपस्थित अधिकारियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रजनीश मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार एवं डिप्टी कलक्टर विपिन द्विवेदी आदि मौजूद रहे। DM Left Chair Honored Old Man