Kamal Nath Reached Saharanpur Pay Tribute

Kamal Nath Reached Saharanpur Pay Tribute : सास को श्रद्वांजलि देने सहारनपुर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, सासु मां को लेकर कह दी बड़ी बात 

Kamal Nath Reached Saharanpur Pay Tribute : सास को श्रद्वांजलि देने सहारनपुर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, सासु मां को लेकर कह दी बड़ी बात

Published By Roshan Lal Saini

Kamal Nath Reached Saharanpur Pay Tribute सहारनपुर : सहारनपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा की दादी एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सास कुंतीपाल का तीन दिन पहले निधन हो गया। जिनकी शोकसभा बुधवार को उनके निवास स्थान दिल्ली रोड स्थित फ्रैंडस कालोनी में आयोजित की गई। शोक सभा में पहुंचे भाजपा नेताओं और शहर के गणमान्य लोगों ने श्रद्वाजंलि अर्पित की है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक सभा में पहुंच कर अपनी सास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह शोक सभा नहीं है बल्कि प्रेम सभा है। क्योंकि आप सब माता कुंतीपाल और उनके परिवार के प्रेम में शोकाकुल परिवार के बीच आये हैं।

ये भी पढ़िए … लोकसभा चुनाव में आसान नहीं होगी कांग्रेस की डगर, सेमीफाइनल मोदी-शाह का चल गया जादू

Kamal Nath Reached Saharanpur Pay Tribute

ये भी पढ़िए … 2024 में भाजपा के लिए हुई मजबूत जीत की पिच, तीन राज्यों में जीत के बाद फाइनल की बढ़ी उम्मीद

आपको दें कि 3 दिसम्बर को सहारनपुर की प्रमुख सामाजिक सेविका, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा की दादी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ की सास कुंतीपाल का निधन हो गया। कुंतीपाल 92 साल की हो चुकी थी। उनके निधन उपरान्त बुधवार को शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता कमलनाथ भी पहुंचे। उन्होंने अपनी सास के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्वासुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि 92 वर्ष की उनकी सासु मां सरल स्वभाव की थी। जब भी वे अपनी ससुराल आते तो उनसे कुछ नया ही सीखने को मिलता था। वे उन्हें अपने बेटे स्व. निर्भयपाल शर्मा से ज्यादा प्यार करती थी। राजनीती में आने की प्रेरणा भी उन्ही से मिली थी। जिसके चलते वे 1995 में केंद्रीय मंत्री बने और इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी चुने गए। Kamal Nath Reached Saharanpur Pay Tribute

Kamal Nath Reached Saharanpur Pay Tribute

पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि आज माता कुंतीपाल को श्रद्वांजलि देने के लिए यह शोक सभा नहीं है बल्कि इसको प्रेम सभा कहा जाना चाहिए। क्योंकि आप सभी माता जी और उनके परिवार के प्रेम में ही यहां उन्हें श्रद्वांजलि देने आये हैं। इस प्रेम सभा में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बृजेश सिंह, महापोर डाॅ अजय सिंह, पूर्व मंत्री डाॅ धर्म सिंह सैनी एवं संजय गर्ग, पूर्व विधायक इमरान मसूद, राजीव गुंबर, नरेश सैनी एवं सुरेंद्र कपिल, जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चंद्र, एसएसपी डाॅ. विपिन टाडा सहित अनेक राजनीतिक समाजिक संगठनों से जुडे लोगों ने शोक सभा में पहुंच कुंती पाल को श्रद्वाजंलि अर्पित की। इस दौरान राघव लखनपाल शर्मा, राहुल लखनपाल शर्मा, मध्य प्रदेश प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ सहित सभी परिजन मौजूद रहे। Kamal Nath Reached Saharanpur Pay Tribute

Similar Posts