Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024 : अखिलेश यादव से मुलाक़ात का बसपा सांसद को भुगतना पड़ा खामियाजा, माजिद अली पर लगाया दांव

Loksabha Election 2024 : अखिलेश यादव से मुलाक़ात का बसपा सांसद को भुगतना पड़ा खामियाजा, माजिद अली पर लगाया दांव

Published By Roshan Lal Saini

Loksabha Election 2024 सहारनपुर : लोकसभा चुनाव से पहले सहारनपुर की राजनीति में हलचल मच गई है। सर्दी शुरू होते राजनीतिक गलियारों का माहौल गरमा गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने न सिर्फ मौजूदा सांसद हाजी फजलुर्रहमान का टिकट काट दिया है बल्कि बुर्का और खुरपा गठबंधन को बरकरार रखते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति माजिद अली को टिकट ददकर चुनावी दंगल में उतार दिया है। चर्चा है कि मौजूदा सांसद हाजी फजलुर्रहमान की नजदीकियां सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ बढ़ रही हैं जिसके चलते बसपा हाईकमान ने उनका टिकट काट कर माजिद अली पर दांव लगाया है। जिससे बसपा के पारंपरिक वोट के साथ मुस्लिम वोटों का गठजोड़ बसपा को जीत दिलाने में कारगर साबित हो सके।

Loksabha Election 2024

ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर

आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन से हाजी फजलुर्रहमान चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे। लेकिन 2024 के चुनाव से पहले ही उनकी नजदीकियां सपा प्रमुख अखिलेश यादव से देखी गई है। अखिलेश यादव से हाजी फजलुर्रहमान की नजदीकियां बसपा हाईकमान को नागवार गुजरी। शायद यही वजह है कि बसपा ने हाजी फजलुर्रहमान का टिकट काट कर माजिद अली को दे दिया है। रविवार को पश्चमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने सहारनपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में माजिद अली के लोकसभा प्रभारी की घोषणा की है। Loksabha Election 2024

ये भी पढ़िए … मोदी सरकार लेगी बड़े और चौंकाने वाले फैसले, मोदी – शाह की जोड़ी ने तैयार की रणनीति

Loksabha Election 2024
दरअसल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहारनपुर में चुनाव में रोड शो के दौरान सांसद हाजी फजलुर्रहमान का पूरा परिवार उन्हें देखने के लिए पहुंचा था। इसके अलावा पिछले दिनों पूर्व विधायक माविया अली के बेटे की शादी में अखिलेश यादव देवबंद आये थे हाजी फजलुर्रहमान ने उनसे मुलाकात की थी। जिसके बाद से सांसद हाजी हाजी फजलुर्रहमान बसपा नेताओं की आंखों में खटकने लगे थे। इसके लिए कई बार हाई कमान तक उनकी शिकायतें भी की गई थी। बावजूद इसके हाजी फजलुर्रहमान ने इस बात की कभी भी परवाह नहीं की।जिसका नतीजा यह हुआ कि बसपा सुप्रीमो ने मौजूदा सांसद हाजी फजलुर्रहमान का टिकट काटकर माजिद अली को लोकसभा प्रभारी घोषित कर दिया है। ऐसे में चर्चा इस बात की होने लगी है कि हाजी फजलुर्रहमान जल्द ही बसपा को अलविदा बोल समाजवादी पार्टी शामिल हो सकते हैं। Loksabha Election 2024

एसपी- बीएसपी गठबंधन उम्मीदवार के रूप में बसपा के टिकट पर सांसद बने हाजी फजलुर्रहमान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नजदीकी माने जाते हैं। अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा सांसद थे तो हाजी फजलुर्रहमान पार्लियामेंट में कई बार एक साथ नजर आए। हाजी फजलुर्रहमान 2019 से गठबंधन के समय उनके साथ रहे नेताओं के संपर्क में हैं। हाजी फजलुर्रहमान ने हमेशा खुद को सपा- बीएसपी गठबंधन के सांसद के रूप में ही पेश किया है। Loksabha Election 2024

ये भी पढ़िए … दलितों-पिछड़ों को लुभाने में जुटे यूपी के सियासी दल, मिशन 2024 में किसको वोट करेगा दलित-पिछड़ा वर्ग ?

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts