आज से उपलब्ध होगे डी.एल.एड. परीक्षा के प्रवेश-पत्र

चंडीगढ़ ,  22 जुलाई। हरियाणा विद्यालयशिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष-2022 द्वितीयवर्ष की नियमित एवं प्रवेश वर्ष-2019, 2020, 2021 व 2022की प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाओं केपात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) संस्था की लॉग-इन आई0डी0 पर आज से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सभीसम्बन्धित संस्था/कॉलेज के प्राचार्य/मुखिया सभी छात्र-अध्यापकों के प्रवेश पत्र(एडमिट कार्ड) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in परदिए गए लिंक से अपना यूजर आई0डी0 पासवर्डप्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। सम्बन्धित छात्र-अध्यापक अपने प्रवेश-पत्र बारेसंस्था से संपर्क करें।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने बतायाकि डी.एल.एड. परीक्षाओं का संचालन 30 जुलाई से 22 अगस्त, 2024 तक कराया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 2:00बजे से 5:00 बजे तक रहेगा। प्रदेशभर में 65परीक्षा केन्द्रों पर 20914 छात्र-अध्यापकपरीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं में 10360 छात्राएं एवं 10554छात्र शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि छात्र-अध्यापक प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) परदर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढक़र/समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चितकरें। संस्था के मुखिया व छात्र-अध्यापक इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश-पत्रका रंगीन प्रिंट ए-4 साईज पेपर पर फोटो के साथ लिया जानाअनिवार्य है। सभी छात्र-अध्यापक अपने आधार कार्ड/फोटो आई.डी. में अपने विवरणों कोअपडेट करवाना सुनिश्चित करें, बिना अपडेशन छात्र-अध्यापक कोपरीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।उन्होंने बताया किछात्र-अध्यापक परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचनासुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर आदि का प्रयोग वर्जित होगा। छात्र-अध्यापकों की गहन तलाशी लीजाएगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे छात्र-अध्यापक जो Visuallyimpaired, Dyslexic and Spastic, Deaf & Dumb, Permanently Disabled forWriting with their own hands श्रेणियों के अन्तर्गत आते है तथामुख्य चिकित्सा अधिकारी (C.M.O.) द्वारा चिकित्साप्रमाण-पत्र में उनकी अशक्तता 40 प्रतिशत या इससे अधिकप्रमाणित की गई है तथा लेखक लेना चाहते हैं, तो सम्बन्धितकॉलेज/शिक्षण संस्था के प्राचार्य/प्रतिनिधि द्वारा दिव्यांग छात्र-अध्यापक के लिएलेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेज/प्रलेख जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म प्रमाण-पत्र, दो नवीनतम फोटो (एक सत्यापित),फोटो आई०डी० पत्राचार व स्थाई पता सहित सम्बन्धित दस्तावेज परीक्षासे दो दिन पूर्व लेखक की स्वीकृति केन्द्र अधीक्षक से लेना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि जिस छात्र को लेखक के रूप में लिया जाना है,उसकी आयु परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले छात्र-अध्यापक से कम होएवं शैक्षणिक योग्यता वरिष्ठ माध्यमिक (10+2) से अधिक न हो।स्वीकृति के बिना छात्र-अध्यापक के लेखक को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमतिनहीं होगी।

उन्होंने बताया कि संस्था/कॉलेज  के प्राचार्य/मुखिया इस बातके लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे कि ऐसे सभी छात्र-अध्यापक जो निर्धारितविनियम/नियमों अनुसार परीक्षा हेतु योग्य/पात्र नहीं हैं, उनकेअनुक्रमांक जारी न किए जाए। ऐसे मामलों के छात्र-अध्यापकों के अनुक्रमांककॉलेज/संस्था के मुखिया द्वारा रिपोर्ट सहित बोर्ड कार्यालय को परीक्षा शुरू होनेसे पूर्व हर अवस्था में वापिस भेजे जाने हैं।

डॉ० यादव ने आगे बताया कि डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष(नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षा जुलाई-2024 सेसम्बन्धित छात्र-अध्यापकों की बाह्य प्रायोगिक परीक्षाएं  सम्बन्धित डाईट एवंआन्तरिक प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित शिक्षण संस्था में संचालित करवाई जाएगी। सभीसम्बन्धित शिक्षण संस्थाएं प्रायोगिक परीक्षा बारे सभी छात्र-अध्यापकों को समय परसूचना देना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षण संस्थाएं छात्र-अध्यापकों के आन्तरिक एवंबाह्य प्रायोगिक मूल्याकंन व एसआईपी(SIP) के अंक ऑनलाइन भरनेके लिए 23 अगस्त से 31 अगस्त,2024 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करें।  

उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन कीअंक सूचियां 500 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000रुपये प्रति शिक्षण संस्था जुर्माने के साथ ही स्वीकार की जाएंगी।किसी शिक्षण संस्था को निर्धारित तिथि तक आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन वएसआईपी के अंक भरने में तकनीकी कारणों से कठिनाई आती है तो इसके निवारण हेतु ई-मेलdledexam2017@gmail.com व दूरभाष नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts