Published By Special Desk News14Today.
CM Arvind Kejriwal : लोकसभा चुनाव के तीन चरण सम्पन्न हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल 50 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आते ही आक्रमक नजर आ रहे हैं। जहां उन्होंने शनिवार को भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथ लिया वहीं भाजपा पर देश के नेताओं को खत्म करने का आरोप लगाया था।
रविवार को आप प्रमुख केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र में अरविन्द केजरीवाल ने देश की जनता को 10 गारंटी दी हैं। घोषणा पत्र में यह भी गारंटी ली है कि उनकी सरकार बनती है तो वे चीन से भारत की जमीन वापस लेंगे।
घोषणा पत्र को पढ़ते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि इन दिनों देश भर में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को 15 लाख रुपये खाते में देने की गारंटी दी थी। लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। आप प्रमुख ने बताया कि पीएम मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था वह भी पूरा नहीं हुआ। स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करके किसानों को फसलों के दाम दिए जाएंगे और 2022 तक किसानों की इनकम डबल हो जाएगी। लेकिन आज तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। CM Arvind Kejriwal
जेल से बाहर आते ही आक्रमक हुए सीएम केजरीवाल, बोले- भाजपा जीती तो सबसे पहले योगी जी को निपटाएंगे
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार पीएम मोदी पर हमलावर हैं। रविवार को एक बार फिर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री की गारंटी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इसी के साथ केजरीवाल ने देश को 10 गांरटियां दी। उन्होंने कहा कि जब इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तब इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा।”
“दिल्ली के मख्यमंत्री एवं आप मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि “नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में महंगाई कम करने, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने, 15 लाख रुपए और किसानों की आय दोगुनी करने समेत कई गारंटियां दी थीं लेकिन आजतक एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है। वहीं मैंने दिल्ली और पंजाब के चुनावों में फ्री बिजली-पानी और अच्छे स्कूल और अस्पताल की गारंटी दी थी, जो मैंने पूरी की।” CM Arvind Kejriwal
ये भी देखिए …
ये भी देखिए … WEST UP में ख़त्म हुई MUSLIM घरानों की राजनीति से, 2024 में आया भुचाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि “हमने दिल्ली में बिजली मुफ्त करने की गांरटी दी, स्कूल शानदार बनाने की गारंटी दी, मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा पूरा किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हमने वो सब किया जिसकी हमने गारंटी दी थी। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी की गारंटी कौन पूरा करेगा, वो भी नहीं पता। क्योंकि वह 75 साल की उम्र में राजनीति से रिटायर हो रहे हैं। लेकिन केजरीवाल की गारंटी को केजरीवाल ही पूरा करेंगे। CM Arvind Kejriwal
फिर जागा मणि शंकर अय्यर का पकिस्तान प्रेम, बोले- “पकिस्तान को इज्जत दो, उसके पास परमाणु बम है”
केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन में चर्चा किए बिना ही 10 गारंटियों की घोषणा की है। AAP मुखिया ने इस पर इंडिया गठबंधन के सभी साथियों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं आपकी बात से सहमत हूं और उसके लिए इंडिया अलायंस के सभी पार्टनर्स से माफी भी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि चूंकि समय कम था, और चुनाव आधा बीत चुका है। मैं समझता हूं कि स्कूल और अस्पताल खोलने पर उनको कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार बनेगी मैं इससे इन सभी गारंटियों को पूरा कराकर लाऊंगा। मुझ पर भरोसा करो। CM Arvind Kejriwal
ये भी देखिए … मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात
केजरीवाल ने कहा कि मैं हवा में कोई गारंटी नहीं देता, केजरीवाल की गारंटी मार्केट के अंदर एक ब्रैंड है। अगर हम कुछ बोलते हैं तो उसे पूरा भी करते हैं।आप प्रमुख एवं सीएम अरविन्द केजरीवाल ने देश की जनता को 10 गारंटी देने का वादा किया है। उन्होंने कहा “केजरीवाल की इन 10 गारंटियों की मैं गारंटी लेता हूं कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर इन्हें हर हाल पूरा कराया जाएगा। ये 10 गारंटियां नये भारत का विजन हैं। ये सभी काम देश को मजबूत करने वाले काम हैं और इन्हें अगले पांच साल में युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा।” CM Arvind Kejriwal
1, देशभर में चौबीस घंटे मुफ्त बिजली
2, मुफ्त और अच्छी शिक्षा
3, बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी। हर गांव, हर मोहल्ले में मोहल्ले क्लीनिक खोलेंगे।
4, राष्ट्र सर्वोपरी- चीन से जमीन छुड़वाएंगे। सेना को पूरी स्वतंत्रता देंगे।
5, अग्निवीर योजना बंद की जाएगी। कच्ची नौकरी बंद की जाएगी।
6, किसानों को एमएसपी की गारंटी।
7, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाया जाएगा।
8, एक साल में दो करोड़ रोजगार का इंतजाम किया जाएगा।
9, बीजेपी के वॉशिंग मशीन को चौराहे पर तोड़ा जाएगा। भ्रष्टाचार से निजात दिलाएंगे।
10, जीएसटी को आसान किया जाएगा। पीएमएलए से बाहर किया जाएगा। हमारा टारगेट चीन को पीछे छोड़ना।