Mani Shankar Iyer

Mani Shankar Iyer : फिर जागा मणि शंकर अय्यर का पकिस्तान प्रेम, बोले- “पकिस्तान को इज्जत दो, उसके पास परमाणु बम है”

Mani Shankar Iyer : फिर जागा मणि शंकर अय्यर का पकिस्तान प्रेम, बोले – “पकिस्तान को इज्जत दो, उसके पास परमाणु बम है”

Published By Roshan Lal Saini

Mani Shankar Iyer : कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के ब्यान के बाद न सिर्फ देश भर के लोगों को चौंका दिया है बल्कि सियासी गलियारों में भी हलचल मचा दी है। जिससे लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी के खिलाफ भाजपा को बड़ा मुद्दा मिल गया है। एक बातचीत में मणि शंकर अय्यर ने जहां पडोसी देश पकिस्तान की तारीफ़ की है वहीं पकिस्तान का सम्मान करने की बेतुकी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है, इसलिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।”

Mani Shankar Iyer

ये भी पढ़िए …  सीतापुर का भड़काऊ ब्यान आकाश आनंद को पड़ा महंगा, बसपा कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी जिम्मेदारी से किये गए मुक्त

आपको बता दें कि सैम पित्रोदा के कथित नस्लभेदी और रंगभेदी बयान के बाद हुई आलोचना से कांग्रेस उबर नहीं पाई कि अब कांग्रेस के एक बड़े नेता पकिस्तान के पक्ष में ब्यान देकर लोकसभा चुनाव के बीच नया विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता मणिशंकर अय्यर ने कुछ ऐसा कह दिया है। जिसके बाद भाजपा खेमे को बैठे बिठाये नया मुद्दा मिल गया है।” Mani Shankar Iyer

“हर कोई मणि शंकर अय्यर के ब्यान की निंदा कर रहा है। उन्होंने पकिस्तान के प्रति प्रेम भाव दिखाया और जमकर पकिस्तान की तारीफ की है। पकिस्तान की तारीफ करते हुए मणि शंकर अय्यर ने कहा कि “पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है, इसलिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।” Mani Shankar Iyer

ये भी देखिए … 

ये भी देखिए … WEST UP में ख़त्म हुई MUSLIM घरानों की राजनीति से, 2024 में आया भुचाल

पकिस्तान की तारीफ करते हुए मणि शंकर अय्यर ने अपना विडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। वीडियो में कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि “पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए आप उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। बंदूक लेकर आप घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है।” Mani Shankar Iyer

ये भी पढ़िए … कांग्रेस की रणनीति के तहत राहुल ने छोड़ी अमेठी, मां की विरासत संभालने रायबरेली से लड़ रहे चुनाव

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि “अगर वहां कोई पागल सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा ? उनके पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन अगर लाहौर स्टेशन पर बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में बम का रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि बातचीत करके बमों का इस्तेमाल रोका जाए।” Mani Shankar Iyer

ये भी देखिए …

ये भी देखिए …  मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात

“अगर आपने उनसे बात करने की कोशिश की और उन्हें इज्जत दी। तभी वे अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे। भारत को अगर विश्वगुरु बनना है तो ये दिखाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान के साथ अपने मुद्दे सुलझाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए हमें बात करनी होगी और पिछले 10 वर्षों में कोई बात नहीं हुई है।” हालांकि मणिशंकर अय्यर ने अपने X अकाउंट पर यह वीडियो कई महीने पुराना बताया है। Mani Shankar Iyer

कांग्रेस के दिग्गज नेता कहे जाने वाले मणिशंकर अय्यर पहले भी पाकिस्तान के प्रति अपना प्रेम दिखा चुके हैं। पिछले दिनों मणिशंकर अय्यर लाहौर के फैज महोत्सव में शामिल होने पाकिस्तान गए थे। जहां उन्होंने पकिस्तान की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े थे। Mani Shankar Iyer

ये भी पढ़िए …  पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर कल हुआ दूसरे चरण का मतदान, क्या रहेंगे समीकरण

उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान के लोग प्यार मिलने पर प्यार बरसाते हैं। मैं अब तक जिस भी देश में गया, वहां इतने खुले दिन से स्वागत नहीं किया गया, जितना पाकिस्तान में हुआ। मेरे अनुभव से पाकिस्तान के लोग ऐसे हैं जो दूसरे पक्ष पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया करते हैं। अगर हम दोस्ती दिखाते हैं तो पाकिस्तानी उससे ज्यादा दोस्ती दिखाते हैं। अगर हम दुश्मनी दिखाते हैं तो वे भी ज्यादा दुश्मनी दिखाते हैं।” Mani Shankar Iyer

इससे पहले 2018 में मणिशंकर अय्यर ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्हें कश्मीर पर पाकिस्तान की नीति पर फख्र है। उस वक्त भी मणि शंकर का पकिस्तान प्यार उमड़ा था। उन्होंने कहा था कि “वे पाकिस्तान से भी उतना ही प्यार करते हैं, जितना हिंदुस्तान से करते हैं।” Mani Shankar Iyer

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts