सहारनपुर : पतंगों का त्यौहार बसंत पचमी आने वाल है। बसंत पचमी पर पांगबाजी धूम-धाम से की जाती है। इस मौके पर ज्यादातर पतंगबाज चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं। जिससे यह चाइनीज मांझा राहगीरों के लिए जानलेवा साबित होता है। यानि चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यही वजह है कि चाइनीज मांझे के खिलाफ सहारनपुर पुलिस ने अनोखा फरमान जारी किया है।
पुलिस ने मुनादी कर फरमान सुनाया है कि अगर कोई बच्चा चाइनीज मांझे से पतंग उडाता मिलता है तो उसके माता-पिता के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर आसपास कोई दुकानदार चाइनीज मांझा बेचता है तो इसकी शिकायत पुलिस से करें। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर में बड़े स्तर पर चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। चाइनीज मांझे को लेकर पुलिस विभाग बसंत पचमी से पहले ही सतर्क हो गया है। एसएसपी के आदेश पर थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चाइनीज मांझा बेचने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। देहात कोतवाली पुलिस समेत अन्य क्षेत्रों में भी अनाउंसमेंट कराया गया कि अगर कोई बच्चा चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते पकड़ा गया तो अभिभावक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।