Chandrashekhars Attachers beat in Jail: जिला कारागार में चंद्रशेखर के हमलावरों की पिटाई, मारपीट के आरोपी दो बंदी रक्षक निलंबित

Saharanpur News

Chandrashekhars Attachers beat in Jail : जिला कारागार में चंद्रशेखर के हमलावरों की पिटाई, मारपीट के आरोपी दो बंदी रक्षक निलंबित

Published By Roshan Lal Saini
Chandrashekhars Attachers beat in Jail सहारनपुर : भीम आर्मी संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पर हमला करने वाले चारों अभियुक्त जिला कारागार में बंद हैं। जहां उनके साथ बंदी रक्षकों ने मारपीट की है। अभियुक्तों ने मुलाक़ात करने आये परिजनों को आपबीती सुनाई तो उनके भी होश उड़ गए। परिजनों की शिकायत पर जेल अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ जांच कराई बल्कि जाँच में मारपीट की शिकायत सही पाए जाने पर दो बंदी रक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाई की गई। जेल अधीक्षिका अमिता दुबे ने दोनों बंदी रक्षको को निलंबित करते हुए थाना जनकपुरी में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के कहने पर उनके बेटों की पिटाई की गई है। बताया जा रहा है देवबंद से पूर्व बीजेपी विधायिका शशिबाला पुंडीर ने डीजी जेल को पत्र लिखकर मामले की जांच करने की मांग की थी। Chandrashekhars Attachers beat in Jail
Chandrashekhar's Attachers beat in Jail
Chandrashekhars Attachers beat in Jail: आपको बता दें कि बीते 28 जून को भीम आर्मी संस्थापक और आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर स्विफ्ट कार सवार  थाना देवबंद इलाके के गांव रणखंडी निवासी विक्की उर्फ विकास, प्रशांत, ललित और हरियाणा के करनाल के गांव गोदर निवासी विक्की उर्फ विकास ने जानलेवा हमला किया था। हमले में गोली के छर्रे लगने से चंद्रशेखर आजाद घायल हो गए थे। पुलिस ने सर्विलांस और SOG टीम की मदद से चारों हमलावरों को अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने से पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Chandrashekhar's Attachers beat in Jail

जेल जाने से पहले पुलिस कस्टडी में चारो युवक
आरोप है कि जेल जाते ही वहां मौजूद दो बंदी रक्षकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। अभियुक्तों ने मुलाकात करने गए परिजनों को बताया तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने मामले के सम्बन्ध में जेल अधीक्षिका अमिता दुबे को शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद देवबंद से पूर्व विधायिका शशिबाला पुंडीर ने डीजी जेल को पत्र लिखा था। जिसके बाद आनन फानन में डीजी जेल ने जेल अधीक्षिका को मामले की जाँच कराने आदेश दिए थे। Chandrashekhars Attachers beat in Jail
बुधवार को चारों युवकों के परिजनों ने एसएसपी और जिलाधिकारी को एक शिकायत दी थी। परिजनों ने आरोप लगाया गया था कि जिस दिन चारों युवक जेल में गए, उसी दिन जेल के दो बंदी रक्षक नरेश कुमार और कर्मवीर ने युवकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने डिप्टी जेलर से इस मामले की जांच कराई तो जांच में मारपीट के आरोप सही पाए गए।
जिसके बाद जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने दोनों बंदी रक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही थाना जनकपुरी में दोनों बंदी रक्षकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। Chandrashekhars Attachers beat in Jail
जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने बताया कि बंदी रक्षको ने किसके कहने पर चरों युवकों की पिटाई की है इसकी भी जांच कराई जा रही है। एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर थाना जनकपुरी मारपीट के आरोपी बंदी रक्षकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा लिखा गया हैं। पुरे मामले की जांच की जा रही है। जेल में बंदी रक्षको के ने किसी कहने पर तो अभियुक्तों की पिटाई नहीं की इस पहलु पर भी जांच की जा रही है। Chandrashekhars Attachers beat in Jail
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts