Caste Violence Unsuccessful : जिले को जातीय हिंसा में झोंकने की कोशिश नाकाम, हंगामे के बाद ग्रामीण उखाड़ ले विवादित बोर्ड
Published By Roshan Lal Saini
Caste Violence Unsuccessful सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में इन दिनों जहां जातियों के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है वहीं महापुरुषों के नाम के बोर्ड गांवों के बाहर लगा कर जातीय हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। ताज़ा मामला गांव रण्ड़ोल का है बीती रात गांव के बाहर महापुरुषों के नाम पर विवादित बोर्ड लगाकर जातीय हिंसा को तूल देने का प्रयास किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए आनन में मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन ने सोमवार को विवादित बोर्ड को हटवा कर हिंसा की साजिश को नाकाम कर दिया। कुछ शरारती तत्वों ने जिले का माहौल खराब करने के लिए रात के अँधेरे में विवादित बोर्ड लगा दिया था। बोर्ड पर इलाके को राजपुताना गढ़ बताया गया था। जिसको लेकर गांव में रह रहे दूसरी बिरादरियों के लोगों ने इसको विरोध किया और प्रशासन से बोर्ड हटवाने की मांग की थी।
Caste Violence Unsuccessful: आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर में इन दिनों गांवो के बाहर महापुरुषों और जातियों के नाम के बोर्ड लगाने का प्रचलन जोर पकड़ता जा रहा है। कहीं गुर्जर समाज राजा मिहिर भोज की फोटो के साथ गुर्जर गढ़ बता रहा है तो कहीं राजपूत समाज के द्वारा राजपुताना गढ़ लिख कर गांव के बाहर बड़े बड़े बोर्ड लगाए जा रहे हैं। रविवार की देर रात थाना बेहट इलाके के गांव रण्ड़ोल के बाहर राजपूत समाज के लोगों ने राजपुताना गढ़ लिख कर बड़ा बोर्ड लगा दिया। बोर्ड पर बाकायदा राजा मिहिर भोज प्रतिहार और महाराणा प्रताप की फोटो भी लगी थी। साधी भाषा में कहे तो रण्ड़ोल गांव को राजपूत शासित गांव बताने की कोशिश गई। सोमवार की सुबह अन्य ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगे विवादित बोर्ड को देखा तो ग्रामीणों में आक्रोश फ़ैल गया। Caste Violence Unsuccessful
इसे ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा, त्रिशूल मस्जिद के अंदर कहाँ से आया, हमने तो नहीं रखा, ज्योतिर्लिंग हैं, देवताओं की प्रतिमाएँ हैं, दीवारे चिल्ला-चिल्ला कर कह रही हैं, मुस्लिम समाज की तरफ़ से प्रस्ताव आना चाहिए कि एतिहासिक गलती हुई हैँ।#cmogi #YogiAdityanath #cmup pic.twitter.com/0YpGHUQZsn
— NEWS 14 TODAY (@news14_today) July 31, 2023