Brother Murdered For Distribution : जमीन बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने करवा दी बड़े भाई की ह्त्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Brother Murdered For Distribution

Brother Murdered For Distribution : जमीन बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने करवा दी बड़े भाई की ह्त्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published By Anil Katariya

Brother Murdered For Distribution सहारनपुर : सहारनपुर जनपद के थाना एवं कस्बा बड़गांव में 42 वर्षीय किसान देवेंद्र सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक के छोटे भाई जितेंद्र सिंह को हिरासत में लिया है। सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया के मुताबिक देवेंद्र सिंह के परिवार में कुछ दिनों से परिजनों में संपत्ति बंटवारे को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। मृतक का छोटा भाई जितेंद्र सिंह नोएडा में काम करता है और सपरिवार वहीं रहता है। लेकिन दो-तीन दिन से वह बड़गांव अपने घर पर आया हुआ था। मृतक की पत्नी की 12 साल पहले जलकर मौत हो गई थी। इसके बाद देवेंद्र के ससुर ने उसके नाम की जमीन उसके दो बेटों के नाम करवा दी थी।

Brother Murdered For Distribution
मृतक का फाइल फोटो

ये भी देखिये …  मुलायम सिंह के करीबी विधायक आशु मलिक पर, उनके करीबी ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस के मुताबिक परिवार के लोग घर के मुखिया सत्येंद्र सिंह पर दबाव डाल रहे थे कि वह अपने जीते-जी अपने स्वामित्व वाली जमीन का न्यायोचित बंटवारा कर दें। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि देवेंद्र की हत्या से ठीक पहले उसका छोटा भाई जितेंद्र बाइक लेकर खेत पर गया था और वहां अपने बड़े भाई के पास बैठे मजदूर को बहाना बनाकर अपने साथ ले गया। उसके तत्काल बाद अज्ञात हत्यारों ने पिस्टल से एक गोली देवेंद्र के माथे में और एक गोली छाती में मारकर उसकी जान ले ली। कुछ देर बाद देवेंद्र की मौत की जानकारी परिजनों को लगी। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो चारपाई पर देवेंद्र का खून लथपथ शव पड़ा था। उसका मोबाइल भी उसके पास ही चारपाई पर रखा हुआ था। Brother Murdered For Distribution

ये भी पढ़िए … खेत में पानी चलाने गए किसान की गोली मारकर ह्त्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए …  मामूली कहासुनी में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट, अब जेल में कटेगी की जिंदगी

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बड़गांव विशाल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के पिता ने इस मामले में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूचना मिलने पर सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया, एसपी देहात सागर जैन थाना बड़गांव पहुंचे। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के छोटे भाई जितेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया हैं। स्वयं बड़े अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि भाड़े के शूटरों के जरिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस हत्यारों तक पहुंच जाएगी और हत्याकांड का सटीक खुलासा हो जाएगा। Brother Murdered For Distribution

ये भी देखिये … ऐसे बनते है खनन कारोबारी से खनन माफिया

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts