वाराणसी : यूपी के वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक हवाई यात्री ने बम होने की धमकी दी। यह घटना उस समय हुई, जब बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट टेकऑफ की तैयारी कर रही थी। अचानक आई इस धमकी से क्रू और यात्री घबरा गए।
आपको बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-499 को शनिवार को तय समय से थोड़ी देर बाद रात 10.24 बजे उड़ान भरनी थी। विमान एप्रन से रनवे की ओर बढ़ रहा था, तभी एक यात्री ने चिल्लाकर कहा कि उसके बैग में बम है। उसकी बात ने पल भर में सभी को चौंका दिया। सूचना मिलते ही पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया और विमान को वापस एप्रन पर ले जाया गया। यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद विमान को आइसोलेशन में पार्क किया गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे एयरपोर्ट में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी यात्री की पहचान कनाडाई नागरिक योहानाथन निशिकांत के रूप में हुई है। वह अपनी सीट छोड़कर आगे की सीट पर बैठ गया। जब क्रू मेंबर्स ने उसे अपनी सीट पर वापस जाने को कहा तो वह भड़क गया और विमान को बम से उड़ाने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं धमकी देने के साथ ही वह ‘अल्लाह हू अकबर’, ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ के जोरदार नारे भी लगाने लगा। कनाडाई यात्री की इस हरकत से विमान में बैठे यात्री डर गए और तुरंत पायलट ने विमान को रनवे से वापस मोड़ने का फैसला लिया।