
पूरा मामला नागल थाना इलाके के गांव कोटा का है। जहां हमलावर आर्यन नाम के छात्र की हत्या करने आए थे। लेकिन गोली सीधे आशुतोष (19 वर्ष) के सिर में लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की कई टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हैं। प्रत्यक्षदर्शी छात्र ने बताया कि हमलावर छात्र आर्यन को कार से उतर कर पीट रहे थे। लेकिन उसे बचाने के लिए कॉलेज के अन्य छात्र और मौके पर मौजूद लोग आ गए। जिससे हमलावर भागने की कोशिश करने लगे। भागते समय हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे गोली आशुतोष को लगी। छात्र के मुताबिक 6 हमलावर कार में सवार होकर आए थे। बाकी 4-5 हमलावर बाइक पर आए थे।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि मृतक छात्र आशुतोष पुत्र सतीश शामली का रहने वाला था। वह देवभूमि कॉलेज में बी-फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस के मुताबिक आशुतोष सहारनपुर के जुनाद्दर गांव में अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। साथ ही हमलावरों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि थाना नागल इलाके में कोटा में इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट है। देवभूमि कॉलेज के बी-फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र वहां एक्सटर्नल परीक्षा देने आए थे। जैसे ही एक छात्र बाहर निकलता है, कॉलेज ड्रेस में कुछ अज्ञात लोग कार से उतरते हैं और उसी छात्र की पिटाई शुरू कर देते हैं। जब अन्य छात्रों और आसपास के लोगों ने उन्हें रोकने और पकड़ने की कोशिश की तो वे भागते हुए फायरिंग करने लगे जिसमें एक अन्य छात्र को गोली लग गई। घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। गोली चलाने वाले पास के ही कॉलेज के लग रहे हैं। हो सकता है कि उनके बीच कोई आपसी रंजिश रही हो, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। B.Farma Student Murder