बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना बारादरी इलाके के मोहल्ला हरुनगला में एक साल से प्रेमी के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती मुस्लिम प्रेमी के साथ किराए के मकान में रह रही थी। जहां किराए पर मकान लेते वक्त उसने अपने प्रेमी को अपना पति बताया था। पड़ोसियों की नजर में दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। लेकिन युवती की मौत के बाद जब सच्चाई सामने आई तो मोहल्ले के लोग हक्के-बक्के रह गए।
आपको बता दें कि पीलीभीत जिले के गांव बीसलपुर निवासी युवती का पड़ोसी गांव के सोनू उर्फ गुलफाम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने एक साल पहले अपने पिता को बताया था कि उसका कौशल विकास योजना में चयन हो गया है। अब उसको बरेली में रहना पडेगा। जिसके बाद वह मुस्लिम समुदाय के अपने प्रेमी सोनू के साथ बरेली के हरुनगला में किराए के मकान में रह रही थी। सोनू उर्फ़ गुलफाम एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करता है।
मकान किराए पर लेते वक्त युवती ने मकान मालिक को खुद को शादीशुदा और सोनू को अपना पति बताया था। जिससे सभी लोगों को लगे कि वे दोनों पति-पत्नी हैं। पति-पत्नी की तरह रहकर युवती एमएड की पढ़ाई कर रही थी। वह हर शनिवार और रविवार को गांव बीसलपुर में अपने पिता के पास जाती रहती थी। जानकारी के मुताबिक़ एक माह पहले युवती के पिता ने उसकी शादी तय कर दी थी। जिसके बाद युवती और प्रेमी सोनू के बीच कुछ अनबन चल रही थी।
मकान मालकिन ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे सोनू ड्यूटी पर चला गया था। ऊपरी मंजिल पर कोई हलचल नहीं होने पर उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो युवती का शव फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सुचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवती के परिजनों को सूचना दी। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मामले में युवती का प्रेमी सोनू फरार हो गया है। उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...