Killer Father : बेटे ने पिता पर उठाया हाथ तो पिता ने चाकू से कर दी बेटे की हत्या, अब जेल में कटेगी जिंदगी
Published By Roshan Lal Saini
Killer Father सहारनपुर : पश्चमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शनिवार की देर शाम जमीन के पैसों के बंटवारे को लेकर एक पिता ने चाक़ू से हमला कर बेटे को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। जिसको पुलिस ने दिन निकलते ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता की निशानदेही पर ह्त्या में प्रयुक्त चाक़ू भी बरामद कर लिया है। बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात इलाके के गांव पुवांरका निवासी मुकेश अपने परिवार के साथ रहता है। मुकेश ने कुछ दिन पहले पत्नी के इलाज के लिए अपनी खेती की तीन बीघा जमीन बेची थी। जमीन बेचकर आये रूपयों में उसका छोटा बेटा 29 वर्षीय बेटा तनिष्क पिता से अपना हिस्सा मांग रहा था। लेकिन तनिष्क की नशे की लत्त की वजह से उसको फूटी कौड़ी भी नहीं देना चाहता था। जिसके चलते शनिवार की रात पैसों को लेकर पिता-पुत्र के बीच न सिर्फ कहासुनी हो गई बल्कि दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। Killer Father
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मुकेश ने चाक़ू से बेटे तनिष्क पर हमला कर दिया। चाक़ू लगने से तनिष्क गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। आनन फानन ने मौके पर पहुंचे परिजन तनिष्क को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की टीम ने तनिष्क को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम आंच गया। घटना की सुचना मिलते ही थाना देहात कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी पिता रात को ही घर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस ने रातभर दबिश देकर आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। Killer Father
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना देहात कोतवाली इलाके में पैसों के बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया था। बेटे ने पिता को थप्पड़ मार दिया जिससे गुस्से में आकर मुकेश ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार की सुबह फरार चल रहे आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए मुकेश ने न सिर्फ अपना गुनाह कबूल कर लिया बल्कि आला क़त्ल भी बरामद करा दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता मुकेश ने बताया कि उसका बेटा तनिष्क शराब और स्मैक के नशे का आदी था। यही वजह रही कि वह उसको पैसे नहीं देना चाहता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। Killer Father
यूपी में हर घर शौचालय योजना में बड़े घोटाले का हुआ खुलासा, RIT एक्टिविस्ट ने खोल दी पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना में भ्रष्टाचार की पोल
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...