अलीगढ़ : जूस विक्रेता और ताला बनाने वाले के पास पहुंचे आयकर नोटिस का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि अब अलीगढ़ के भारतीय स्टेट बैंक में सफाई कर्मचारी करण कुमार वाल्मीकि को आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर सबको चौंका दिया है। सफाई कर्मी करण कुमार को 10-20 हजार नहीं बल्कि 33.88 करोड़ रुपये के लेन-देन का नोटिस जारी किया गया है। जिसके बाद सफाई कर्मी के परिजन सदमे में हैं। ख़ास बात तो ये है कि करण 14,200 रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर सफाई कर्मचारी के पद पर काम करता है।

दरअसल करण कुमार का नाम तब प्रकाश में आया जब आयकर विभाग की जांच में उसके पैन कार्ड से जुड़े बैंक खातों में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 33.88 करोड़ रुपये का लेन-देन दर्ज हुआ। करण का कहना है कि उसने कभी इतनी बड़ी रकम देखी भी नहीं है। यह मामला उसके पैन कार्ड के दुरुपयोग से जुड़ा हो सकता है। आयकर विभाग के अधिकारी नेम सिंह ने बताया कि विभाग के इनसाइड पोर्टल पर करण कुमार के पैन कार्ड से बड़े पैमाने पर लेनदेन की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर 29 मार्च 2025 को 33.88 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया। विभाग ने करण को 31 मार्च तक जवाब दाखिल करने को कहा है। Income Tax Notice
आपको बता दें कि करण कुमार ने 2020 से 2023 तक चंडौस में एसबीआई की आरएसीसी शाखा में सफाई कर्मचारी के रूप में काम किया है। 2024 में उनका तबादला एसबीआई की खैर शाखा में हो गया, जहां वह रोजाना ड्यूटी करते हैं। उनके बड़े भाई लोकेश कुमार भी चंडौस एसबीआई शाखा में सफाई कर्मचारी हैं। पिता सूरजपाल सिंह भारतीय स्टेट बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और जनवरी 2024 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनके दो बेटे भी एक ठेकेदार के अधीन सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। परिवार की कुल आय इतनी नहीं है कि वे कभी करोड़ों रुपये का लेनदेन कर सकें।करण कुमार खुद अपने पिता के बनाए मकान में रहते हैं और उनके पास कोई बड़ी संपत्ति नहीं है।
करण कुमार का कहना है कि उन्होंने अपना पैन कार्ड तीन जगह जमा कराया था। करण दिल्ली की एक नामी सीमेंट कंपनी, आरसीएम कंपनी और एक बैंक में काम कर चुके हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि इनमें से किसी एक जगह पर उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया हो सकता है। करण कुमार ने चंडौस थाने में तहरीर देकर अपने पैन कार्ड के दुरुपयोग की जांच की मांग की है।
उनका कहना है कि उन्होंने इतनी बड़ी रकम कभी नहीं देखी, फिर उनके नाम से इतना बड़ा लेन-देन कैसे हो गया। इससे पहले अलीगढ़ में ही आयकर विभाग ने बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान निवासी जूस विक्रेता मोहम्मद रईस को 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था। मामले में पीड़ित ने मुकदमा भी दर्ज कराया था। वहीं, शहर के ताला व्यवसायी योगेश शर्मा को भी आयकर विभाग ने 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रुपये का नोटिस भेजा था। Income Tax Notice
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...