Akhilesh On JPNIC : जेपीएनआईसी (JPNIC) में जाने से रोके गए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप 

Akhilesh On JPNIC

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार रात जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) पहुंचे। जहां अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने लोगों को प्रवेश करने से रोकने के लिए मुख्य द्वार को टिन की चादरों से ढक दिया। 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण की जयंती है और इस अवसर पर लखनऊ पुलिस ने JPNIC के चारों ओर बैरिकेडिंग की हुई है। जो गेट तक पहुंच में बाधा डाल रही है। पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Akhilesh On JPNIC

आपको बता दें कि पिछले साल अखिलेश यादव को जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए जेपीएनआईसी के गेट पर चढ़ना पड़ा था। केंद्र के बाहर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह जेपीएनआईसी समाजवादियों का संग्रहालय है और यहां से समाजवाद को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि सरकार टिन की चादरें लगाकर क्या छिपाना चाहती है। क्या वे इसे बेचने या किसी को देने की तैयारी कर रहे हैं? एक ऑनलाइन वीडियो में अखिलेश यादव ने केंद्र में पहुंचकर एक चित्रकार से टिन की चादरों पर ‘समाजवादी पार्टी जिंदाबाद’ लिखने को भी कहा। Akhilesh On JPNIC

ये भी देखिए … मुज़फ्फरनगर का समीकरण, जानिए राष्ट्रपति सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा जी से

अखिलेश ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर लोकतंत्र पर लगातार हमला करने का आरोप लगाया और कहा कि लखनऊ में जेपीएनआईसी जैसे विकास कार्यों को नष्ट करके भाजपा महापुरुषों का अपमान कर रही है। समाजवादी पार्टी ने इस प्रतिबंध को भाजपा की ‘गंदी राजनीति’ का हिस्सा बताया और कहा कि वे इन तानाशाही नीतियों के आगे नहीं झुकेंगे। लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को जेपीएनआईसी के आसपास यातायात प्रतिबंधों की घोषणा की। इस भवन का उद्घाटन अखिलेश यादव ने 2016 में किया था जब वह मुख्यमंत्री थे, लेकिन 2017 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद भवन पर काम रोक दिया गया था। Akhilesh On JPNIC

ये भी पढ़िए …  बरेली में गरजे सीएम योगी, बोले- सपा के लोग माफियाओं की मौत पर बहाते हैं आंसू, पढ़ते हैं फातिहा

जेपीएनआईसी में जयप्रकाश नारायण व्याख्यान केंद्र और संग्रहालय जैसी संरचनाएं भी शामिल हैं। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में अपने आवास के बाहर जेपी नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अखिलेश ने कहा, “जयप्रकाश नारायण की जयंती पर हम जेपीएनआईसी म्यूजियम जाते हैं और उनकी जयंती मनाते हैं, लेकिन पता नहीं आज सरकार हमें क्यों रोक रही है, माल्यार्पण नहीं करने दे रही है… बीजेपी ने हर अच्छे काम को रोका है, लेकिन आज अगर हम सड़क पर खड़े होकर जयप्रकाश नारायण को याद कर रहे हैं तो ये सरकार हमें माल्यार्पण करने से रोकना चाहती है, लेकिन हमने यहां सड़क पर उन्हें माल्यार्पण किया।” Akhilesh On JPNIC

ये भी पढ़िए … कोरियर से भी नहीं मिला अखिलेश यादव को अयोध्या का निमंत्रण, बोले भगवान श्रीराम के नाम पर हमें ना करें अपमानित

अखिलेश ने आगे कहा, जयप्रकाश नारायण के नाम पर बने भवन को ढक दिया गया है, क्योंकि इसके पीछे साजिश है।  साजिश ये है कि वो इसे बेचना चाहते हैं। जो सरकार म्यूजियम बेच रही हो, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते आए हैं और मनाते रहेंगे। हम वहां जाएंगे और भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मानित करेंगे। यह सरकार न केवल बहरी और गूंगी है बल्कि इन दिनों उसे दिखाई भी नहीं दे रहा है… सही मायनों में यह विनाशकारी सरकार है” Akhilesh On JPNIC

ये भी पढ़िए … बरेली में गरजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले- “बीजेपी ने इलेक्ट्रॉल बॉन्ड से की वसूली, कोई हजार, सौ करोड़, दो सौ करोड़ का चंदा लेता है “

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (जेपीएनआईसी) में जाने से रोके जाने को लेकर खींचतान तेज हो गई। गुरुवार को ही जेपी सेंटर के गेट पर टीन शेड लगा दिया गया। शुक्रवार सुबह से ही अखिलेश यादव के आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। शुक्रवार सुबह से ही अखिलेश यादव के आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग कर दी गई है। Akhilesh On JPNIC

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम को एक पत्र भेजा था, जिसमें बताया गया था कि भवन अभी निर्माणाधीन है। इसके चलते निर्माण सामग्री अनियोजित तरीके से रखी गई है। बारिश के बाद यहां जानवरों के मिलने की आशंका है, जिसके चलते जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यहां माल्यार्पण करना सुरक्षित नहीं है। Akhilesh On JPNIC

ये भी पढ़िए … विदेशी फंडिंग मामले में NIA और ATS ने देवबंद में की छपेमारी, एक संदिग्द को दिल्ली ले गई NIA की टीम
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts