Ajmer 92 Movie Based On Real Story: “पठान” के बाद “अजमेर 92” का विरोध, मुस्लिम धर्मगुरु बोले समाज को बटने वाली फ़िल्म

उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी

Ajmer 92 Movie Based On Real Story: “पठान” के बाद “अजमेर 92” का विरोध, मुस्लिम धर्मगुरु बोले समाज को बटने वाली फ़िल्म

Published By – Anil Katariya

Ajmer 92 Movie Based On Real Story: पठान, कश्मीर फाइल्स(Kashmir Film’s) के बाद अब ‘अजमेर 92’ निशाने पर आ गई। मुस्लिम धर्म गुरु ने अजमेर 92 (Ajmer 92) फिल्म पर सवाल खड़े कर दिए बोले यह फ़िल्म समाज में भेदभाव पैदा करने वाली हैँ और हम इस फिल्म का पूरा विरोध करंगे। सरकार से ये भी मांग करेंगे की जो फिल्म समाज को बांटने वाली हो उस पर प्रतिबंद लगाए। जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने फिल्म पर सवाल खड़े किये है।

अजमेर 92
अजमेर 92

ये भी देखिए …  खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की कोठी पर चस्पा किया नोटिस

Ajmer 92 Movie Based On Real Story: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने ‘अजमेर 92’ के नाम से रिलीज होने वाली इस फिल्म को बैन करने की मांग की है। मदनी ने कहा ‘ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी हिंदू और मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाते हैँ। मोइनुद्दीन चिश्ती लोगों के दिलों पर राज करने वाले ‘सच्चे सुल्तान’ थे। Ajmer 92 Movie Based On Real Story

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

करीब 300 लड़कियों के साथ न्यूड फोटो की आड़ में ब्लैकमेल
करीब 300 लड़कियों के साथ न्यूड फोटो की आड़ में ब्लैकमेल

Ajmer 92 Movie Based On Real Story: साल 1992 में अजमेर में ऐसी घटना हुई थी जिसने पुरे देश को हिलाकर रख दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैँ की अजमेर में करीब 300 लड़कियों के साथ न्यूड फोटो की आड़ में ब्लैकमेल करके उनका रेप किया गया था। इस घटना को शहर के एक बड़े परिवार और उनके करीबियों के द्वारा अंजाम दिया गया था।’ घटना निंदनीय थी।Ajmer 92 Real Story

ये भी देखिए … https://news14today.com/wrestlers-protest-wwe/news14today/

Ajmer 92 Movie Based On Real Story: मौलाना महमूद मदनी यहीं नहीं रुके और कहा कि हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार जरूर मिला है और ये वरदान भी है लोकतंत्र की मूल शक्ति भी यहीं हैँ और इसकी आड़ में इस तरह का प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है। देश को तोड़ने वाले और धारणाओं को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। यह देश के लिए घातक साबित हो सकता हैँ।Ajmer 92 Real Story

Ajmer 92 Movie Based On Real Story: मदनी बोले वर्तमान समय में जिस तरह से अलग अलग धर्मों के अनुयायियों को निशाना बनाने के लिए फिल्मों, डाक्यूमेंट्री आदि का सहारा लिया जा रहा है वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बिल्कुल अलग है और एक स्थिर राज्य के संकल्प को कमजोर करने वाला है। समाज को विभाजित करने के बहाने खोजे जा रहे हैं।Ajmer 92 Real Story

साल 1992 में अजमेर में ऐसी घटना
साल 1992 में अजमेर में ऐसी घटना

Ajmer 92 Movie Based On Real Story: मौलाना महमूद मदनी ने कहा, ‘अजमेर की घटना को जिस तरह से तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, वह पूरे समाज के लिए दुखद और घिनौनी हरकत है।हमें धर्म और सामूहिक संघर्ष की जरूरत है। लेकिन देश में तो इसके उलट ही हो रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से समाज को बांटने की कोशिश करने वाली फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की है।Ajmer 92 Real Story

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts