Moradabad News : युट्यूबर के प्यार में ईरान से भारत आकर फ़ाइजा की सगाई
Published By Anil Katariya
Moradabad News : एक ओर जहां केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधियम लागू कर दिया है वहीं विदेशी युवतियां भारतीय युवकों से शादी करने के लिए भारत पहुँचने लगी है। ताज़ा मामला यूपीके मुरादाबाद जिले का है जहां युट्यूबर के प्यार में ईरान की फ़ाइज़ा उसके घर तक पहुँच गई। फ़ाइज़ा ने मुरादाबाद के रहने वाले युट्यूबर दिवाकर कुमार के साथ सगाई रचा ली है। ख़ास बात ये है कि फ़ाइज़ा और दिवाकर अलग-अलग धर्म से आते हैं। बावजूद इसके दोनो के बीच इंटरनेट के माध्यम से दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया।
ये भी पढ़िए … डीएम की प्रेस मीटिंग में भेजी एक्सपायरी खाद्य सामग्री, अब होगी कार्यवाई, प्रशासन की नाक के नीचे बेचीं जा रही नकली मिठाइयां
आपको बता दें कि यूपी के जनपद मुरादाबाद के आशियाना कॉलोनी निवासी दिवाकर कुमार एक युट्यूबर हैं। दिवाकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते रहते हैं। दिवाकर ने बताया कि फाइज़ा से उसकी दोस्ती इंटरनेट के माध्यम से हुई थी। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो उनकी दोस्ती प्यार में कब बदल गई उन्हें खुद मालूम नहीं। उनके इस रिलेशन को लगभग 3 साल हो चुके है। Moradabad News
ये भी देखिये … धर्म सिंह सैनी को ED- CBI का डर, इसलिए बीजेपी में जाना मजबूरी
दिवाकर बताते हैं कि वह फाइज़ा से मिलने के लिए उसके घर ईरान गया था। इस दौरान दिवाकर उनके यहां रहा और उनकी संस्कृति को समझने का प्रयास किया। दिवाकर का कहना है कि फाइज़ा के शहर और मोहल्ले के लोग बहुत अच्छे है। उसके परिवार ने दोनों के रिश्ते को ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार कर लिया। जबकि उसको इस बात का डर था कि फाइज़ा का परिवार शायद ही उनके रिश्ते को मानेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
ये भी पढ़िए … आचार संहिता लगते ही सड़को से उतारे नेताओं व पार्टियों के बोर्ड
फाइज़ा और उसके पिता परिवार की सहमति से ही वो लोग भारत आये हुए हैं। दो दिन पहले पूरे रीति रिवाज से सगाई का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। क्योंकि दो देशों के बीच का मामला है इसलिए पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों शादी कर लेंगे। दिवाकर ने बताया कि फैजा अपने पिता को साथ लेकर दिवाकर कुमार से मिलने के लिए 20 दिन के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई हुई है। दोनों परिवारों की रजामंदी से दो दिन पूर्व सगाई कर ली। कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही वो लोग जल्दी ही शादी के बंधन में बंध जायेगे। Moradabad News