Loksabha Chunav 2024 : हारे हुए प्रत्याशियों पर दांव नहीं लगाना चाहती बीजेपी, राघव लखनपाल शर्मा के टिकट संशय बरकरार 

Loksabha Chunav 2024

Loksabha Chunav 2024 : हारे हुए प्रत्याशियों पर दांव नहीं लगाना चाहती बीजेपी, राघव लखनपाल शर्मा के टिकट संशय बरकरार

Published By Roshan Lal Saini

Loksabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने यूपी में 51 सीटों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची 2 मार्च को जारी कर दी है। भाजपा का यूपी में हारी हुई 16 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। जिसको लेकर पार्टी हाईकमान का मैराथन मंथन कर रही है। 8 मार्च को बीजेपी की दूसरी सूची जारी हो सकती है। सूत्रों की माने तो बीजेपी हाईकमान हारी हुई सीटों पर इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।

Loksabha Chunav 2024

ख़ास बात ये है यूपी की नंबर एक लोकसभा सीट सहारनपुर सीट पर अभी किसी के नाम की घोषणा नहीं की है। जिससे सहारनपुर की राजनीती में गहमा गहमी देखी जा रही है। चूँकि सहारनपुर सीट पर सत्तारूढ़ भाजपा से टिकट के दावेदारों की लम्बी लाइन लगी हुई है। सूत्रों की माने तो पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा को टिकट मिलने पर संशय बरक़रार है। जिसकी वजह 2019 के चुनाव में हार होना बताया जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो शायद यही वजह है कि अभी तक पहले चुनाव में हारी हुई अन्य सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। Loksabha Chunav 2024
आपको बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट यूपी की नंबर एक सीट है। जहां 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर राघव लखन शर्मा बसपा के जगदीश राणा को हराकर सांसद चुने गए थे। 2019 में फिर से भाजपा ने राघव लखन पाल शर्मा पर भरोसा जताया और प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में भेजा था लेकिन इस चुनाव में बसपा प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने करारी शिकस्त दी थी। अब 2024 का चुनाव आया तो राघव लखन शर्मा फिर से टिकट के दावेदारों की लाइन में लगे हैं। लेकिन इस बार राघव लखन पाल शर्मा को टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक़ राघव लखन पाल शर्मा को इस बार टिकट मिलने पर संशय बना हुआ है। Loksabha Chunav 2024
ये भी देखिये …

 

सूत्रों के मुताबिक़ सहारनपुर सीट पर भाजपा से टिकट मांगने वालों की लम्बी कतार लगी हुई है। अंतराष्ट्रीय ध्यानगुरु स्वामी दीपांकर महाराज, राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक स्व. महावीर राणा के बेटे अभय राणा, पूर्व महापौर संजीव वालिया, राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह समेत कई नेता भाजपा से टिकट मांगने वालों की लाइन में लगे हुए हैं। कई दावेदार तो पहली सूची जारी होने से पहले ही शीर्ष नेताओं के यहां दंडव्रत पड़े हुए है। Loksabha Chunav 2024
पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ टिकट होने वालों की दौड़ में पहले नंबर पर अभय राणा बताये जा रहे हैं जबकि दूसरे नंबर पर यूपी सरकार में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह चल रहे हैं। तीसरे नंबर की बात करें तो पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा जोर आजमाइश कर रहे हैं। बाकी सब इनके पीछे बताये जा रहे हैं। पार्टी हाईकमान टिकट किसको देगा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। क्योंकि सभी दावेदार अपनी अपनी सिफारिश कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। Loksabha Chunav 2024
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts