Honor Killing : प्रेमिका के घर मिला ट्यूशन पढ़ने गए छात्र का शव, लड़की की हालत गंभीर, ऑनर किलिंग का आरोप
Published By Roshan Lal Saini
Honor Killing : सहारनपुर में प्रेमिका के घर गए 12वीं के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। छात्र के परिजनों ने ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है। छात्र की मौत के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही छात्र की मौत का सही कारण पता चल पायेगा। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाई की जायेगी। पुलिस के मुताबिक़ लड़की की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी सहारनपुर की नगर कोतवाली इलाके के राधा विहार कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय उज्जवल शर्मा 12वीं कक्षा का छात्र था।उज्जवल के चाचा अर्जुन शर्मा के मुताबिक वह गुरूवार की दोपहर में ट्यूशन के लिए बोल कर गया था। जाते वक्त उसने शाम साढ़े चार बजे तक घर वापस आने को कहा था। लेकिन देर शाम तक भी वापस नहीं आया है।
जिसके बाद उसको काफी तलाश किया तो उसका कोई सुराग नहीं मिला। इतना ही नहीं परिजनों ने फोन करके उसके दोस्तों से पूछा गया। हैरत की बात ये है कि मृतक उज्ज्वल का फोन भी कभी स्विच ऑफ आ रहा था तो कभी घंटी जा रही थी। मगर कोई उसका फोन रिसीव नहीं कर रहा था।
उज्जवल के दोस्तों ने कि उज्ज्वल मोरगंज बाजार की रहने वाली एक लड़की के घर भी जाता रहता है। देर रात परिजन ढूंढते हुए उज्ज्वल के दोस्तों के साथ बाजार मोरगंज स्तिथ लड़की के घर पहुंचे। जहां घर के बाहर खड़े लड़की के भाई ने उन्हें बताया कि उज्जवल बेहोशी की हालत में पड़ा है और उसके कपड़े भी फटे हुए हैं। आनन फानन में परिजन बेहोशी की हालत में छात्र उज्ज्वल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने लड़की के परिजनों पर ऑनर किलिंग का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।
पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन ऑनर किलिंग का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक लड़की की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। छात्र के चाचा अर्जुन शर्मा का आरोप है कि उसके भतीजे उज्ज्वल शर्मा को टॉर्चर करके मारा गया है। जब उज्ज्वल के फोन पर कॉल कर रहे तो घंटी जाने के बावूजद न तो उसका फोन उठा और न ही लड़की के परिजनों के फोन मिलाने पर उधर से कोई जवाब मिला। अर्जुन शर्मा का आरोप है कि उज्ज्वल को निर्मम तरीके से हत्या की गई है। उन्होंने नगर कोतवाली में तहरीर देकर इन्साफ की गुहार लगाई है।
उधर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि छात्र की संदिग्द प्रस्तिथियों में मौत का का मामला संज्ञान में आया है। वहीं लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और लड़की के होश में आने के बाद ही छात्र की मौत की असली वजह का पता चल पायेगा। इसके अलावा फोरेंसिक टीम और थाना पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...