Saharanpur Crime News : 10 साल पहले की थी सगे भाइयों की हत्या, एक ही परिवार 10 को आजीवन कारावास

Saharanpur News

Saharanpur Crime News : 10 साल पहले की थी सगे भाइयों की हत्या, एक ही परिवार 10 को आजीवन कारावास

Published By Roshan Lal Saini

Saharanpur Crime News सहारनपुर : थाना देवबंद इलाके करीब 9 साल पहले पहले हुए दोहरे हत्याकांड में अदालत ने एक ही परिवार के 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपियों पर अर्थदंड भी लगाया है। अदालत के फैसले से जहां पीड़ित परिवार ने फैसले का स्वागत किया है वहीं आरोपियों के परिवार में मातम जैसा माहौल बना हुआ है। क्योंकि परिवार के सारे पुरुष आजीवन जेल की सलाखों के पीछे रहेंगे। हालांकि अदालत ने एक युवक को नाबालिक होने के चलते राहत देने का काम किया है।

ये भी पढ़िए …  ग्लोकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे नाइजीरियन छात्र की संदिग्द मौत, किराए के कमरे में मिला शव

Saharanpur Crime News

ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी

आपको बता दें कि थाना देवबंद इलाके के गांव थितकी में मकान को लेकर नवंबर 2014 में विवाद हो गया था। मामला इतना बढ़ गया था कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो सगे भाइयों की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। परिजनों की तहरीर पर देवबंद पुलिस ने वर्क ही परिवार के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिनमें एक नाबालिग निकला और एक की मृत्यु हो गई। अदालत ने बाकी 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने सभी आरोपियों पर दो लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं जो आपस में भाई लगते हैं। पुस्तैनी मकान को लेकर एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए थे। Saharanpur Crime News

ये भी पढ़िए …  हरियाणा के खनन कारोबारियों से रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, यूपी से खनन खनन चोरी को दे रहे बढ़ावा

मामले में परिजनों और पुलिस ने सशक्त पैरवी की। बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या एक ललित नारायण झा ने 10 दोषियों को गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सहायक शासकीय अधिवक्ता सोनवीर सिंह ने बताया कि 28 नवंबर 2014 को थाना देवबंद के इलाके के गांव थीतकी में 35 वर्षीय सनव्वर और 40 वर्षीय आलमगीर पुत्रगण खुर्शीद की मकान के विवाद में हत्या कर दी गई थी। Saharanpur Crime News

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

इस मामले में परिवार के सदस्य मुकर्रम अली ने गांव के ही सरफराज, सरताज, सत्तार पुत्र इकराम, उस्मान, लुकमान, शानू पुत्र इस्लाम, सय्यद पुत्र इमरान, गय्यूर व मशरूर पुत्र इरफान और इनके चाचा सलीम सेत 12 के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। इनमें एक आरोपी नाबालिग था, जबकि एक अन्य आरोपी इकराम की मृत्यु हो गई थी। Saharanpur Crime News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts