Nazul Properties Are Being Sold : बेची जा रही हैं नजूल की सम्पत्तियां, भूमाफियाओं के साथ हो रही बंदरबांट 

Nazul's Properties Are Being Sold

Nazul Properties Are Being Sold : बेची जा रही हैं नजूल की सम्पत्तियां, भूमाफियाओं के साथ हो रही बंदरबांट

Published By Anil Katariya

Nazul Properties Are Being Sold सहारनपुर : नगर निगम नजूल की संपत्तियों को बचाने में नाकाम साबित हो रहा है। एक ओर जहां नियम विरुद्ध जाकर ज्यादातर संपत्तियों के स्वरूप बदल दिए गए हैं, वहीं दूसरी ओर कई आवंटियों ने संपत्तियों को बेच दिया है। ऐसे ही मामले में जिलाधिकारी की ओर से प्रमुख सचिव और नगरायुक्त को पत्र भी लिखे गए हैं।Nazul's Properties Are Being Sold
महानगर में नगर पालिका के दौरान की 2.5 लाख वर्ग मीटर नजूल की भूमि है। इसमें एक लाख वर्ग मीटर के दो तालाब हैं, जिनमें एक मंडी समिति रोड स्थित धोबीवाला तालाब और दूसरा कमेला क्षेत्र स्थित सतीवाला तालाब। दोनों ही तालाब का क्षेत्रफल 50-50 हजार वर्ग मीटर का था, लेकिन धोबीवाला तालाब की करीब सात हजार वर्ग मीटर भूमि पर कब्जे हो गए या फिर सड़क बना दी गई। सतीवाला तालाब कमेला क्षेत्र में है, जिसको नगर निगम ने वर्षों से कचरे से पाटा हुआ है। Nazul Properties Are Being Sold

ये भी पढ़िए …  चलती कार में अधिकारी की बेटी से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Nazul's Properties Are Being Sold

शेष 1.5 लाख वर्ग मीटर में 90 हजार मीटर भूमि हनुमान मंदिर से अग्रसेन चौक, हनुमान मंदिर से जीपीओ तथा जीपीओ से अग्रसेन चौक तक है। इनमें रेलवे रोड पर 47 दुकानें थी, जिनका स्वरूप बदला जा चुका है। हनुमान मंदिर से जीपीओ रोड तक भी ज्यादतर संपत्तियों का स्वरूप बदलकर शोरूम बना दिए गए हैं। रेलवे रोड और कोर्ट रोड की संपत्तियों में अनेक संपत्तियां बेची जा चुकी हैं। अधिकारियों की जांच में भी यह साबित हो चुका है। उक्त मामलों में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की ओर से प्रमुख सचिव और नगरायुक्त को पत्र भी लिखे गए हैं। बाकी 60 हजार वर्ग मीटर में से 27 हजार वर्ग मीटर भूमि पर जुबली पार्क है। बाकी कुछ जमीन जामा मस्जिद के बाहर है, जिसमें मार्केट बनी हुई है। यह संपत्ति मंडी जहीर मजाहिर गंज के नाम से थी। Nazul Properties Are Being Sold

ये भी देखिये …  SUKHDEV SINGH की हत्या के बाद चंद्रशेखर को क्यों सताने लगा अपनी हत्या का डर

महानगर में जुड़े नए 32 गांवों की संपत्तियों का भी प्रबंधन नहीं हो पाया है। नगर पालिका से नगर निगम बनने के बाद नगर निगम की संपत्तियों में इजाफा हुआ। इसमें करीब 160 तालाब नगर निगम के स्वामित्व में आए। इसके अलावा ग्राम सभा की संपत्तियां भी नगर निगम के पास आई, लेकिन अभी तक इन संपत्तियों का ठीक से प्रबंधन नहीं हो सका है। अनेक संपत्तियों पर कब्जे हैं। Nazul Properties Are Being Sold
ये भी पढ़िए …  कहीं बीमार ना हो जाए नौनिहाल, शिक्षा के मंदिर का बुरा हाल
अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा नजूल की संपत्तियों की जांच के लिए समिति बनाई हुई है, जिसमें एडीएम वित्त एवं राजस्व, एसडीएम सदर और मुझे शामिल किया गया है। संपत्तियों की जांच अभी चल रही है। जांच पूरी होने के बाद जो भी स्थिति सामने आएगी उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। Nazul Properties Are Being Sold
वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश मिश्र ने कहा कि नजूल की संपत्तियों में गड़बड़ी को लेकर जो भी शिकायतें मिल रही हैं। उनसे शासन को अवगत कराया जा रहा है, साथ ही नजूल की संपत्तियों को लेकर नई नियमावली आने वाली है। जैसे ही नियमावली प्राप्त होगी फिर उसके अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। Nazul Properties Are Being Sold

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts