Nazul Properties Are Being Sold : बेची जा रही हैं नजूल की सम्पत्तियां, भूमाफियाओं के साथ हो रही बंदरबांट
Published By Anil Katariya
Nazul Properties Are Being Sold सहारनपुर : नगर निगम नजूल की संपत्तियों को बचाने में नाकाम साबित हो रहा है। एक ओर जहां नियम विरुद्ध जाकर ज्यादातर संपत्तियों के स्वरूप बदल दिए गए हैं, वहीं दूसरी ओर कई आवंटियों ने संपत्तियों को बेच दिया है। ऐसे ही मामले में जिलाधिकारी की ओर से प्रमुख सचिव और नगरायुक्त को पत्र भी लिखे गए हैं।
महानगर में नगर पालिका के दौरान की 2.5 लाख वर्ग मीटर नजूल की भूमि है। इसमें एक लाख वर्ग मीटर के दो तालाब हैं, जिनमें एक मंडी समिति रोड स्थित धोबीवाला तालाब और दूसरा कमेला क्षेत्र स्थित सतीवाला तालाब। दोनों ही तालाब का क्षेत्रफल 50-50 हजार वर्ग मीटर का था, लेकिन धोबीवाला तालाब की करीब सात हजार वर्ग मीटर भूमि पर कब्जे हो गए या फिर सड़क बना दी गई। सतीवाला तालाब कमेला क्षेत्र में है, जिसको नगर निगम ने वर्षों से कचरे से पाटा हुआ है। Nazul Properties Are Being Sold
चलती कार में अधिकारी की बेटी से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार
शेष 1.5 लाख वर्ग मीटर में 90 हजार मीटर भूमि हनुमान मंदिर से अग्रसेन चौक, हनुमान मंदिर से जीपीओ तथा जीपीओ से अग्रसेन चौक तक है। इनमें रेलवे रोड पर 47 दुकानें थी, जिनका स्वरूप बदला जा चुका है। हनुमान मंदिर से जीपीओ रोड तक भी ज्यादतर संपत्तियों का स्वरूप बदलकर शोरूम बना दिए गए हैं। रेलवे रोड और कोर्ट रोड की संपत्तियों में अनेक संपत्तियां बेची जा चुकी हैं। अधिकारियों की जांच में भी यह साबित हो चुका है। उक्त मामलों में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की ओर से प्रमुख सचिव और नगरायुक्त को पत्र भी लिखे गए हैं। बाकी 60 हजार वर्ग मीटर में से 27 हजार वर्ग मीटर भूमि पर जुबली पार्क है। बाकी कुछ जमीन जामा मस्जिद के बाहर है, जिसमें मार्केट बनी हुई है। यह संपत्ति मंडी जहीर मजाहिर गंज के नाम से थी। Nazul Properties Are Being Sold
ये भी देखिये … SUKHDEV SINGH की हत्या के बाद चंद्रशेखर को क्यों सताने लगा अपनी हत्या का डर
कहीं बीमार ना हो जाए नौनिहाल, शिक्षा के मंदिर का बुरा हाल