Action Against Contractor After Students Found Gandhi Park : एक्शन मोड़ में महापौर अजय सिंह, गांधी पार्क में युवक-युवतियां मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ की कार्यवाई
Published By Roshan Lal Saini
Action Against Contractor After Students Found Gandhi Park : इन दिनों सहारनपुर के महापौर डॉ अजय कुमार सिंह एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि महानगर में चल रहे विकास कार्यों ने जहां थोड़ी रफ़्तार पकड़ी है वहीं ठेकेदारों में खौफ भी रहा है। इसके अलावा महापौर अजय सिंह निगम के पार्कों का भी खुद निरिक्षण कर रहे हैं। जहां खामिया और शिकायत मिलती हैं वहां छापेमारी भी कर रहे हैं। ताज़ा मामला शुक्रवार का है जब महापौर डॉ अजय सिंह ने गांधी पार्क में अचानक छापेमारी कर दी। जहां बड़ी संख्या में युवक युवतियां अश्लील हरकतें करते हुए पकडे गए। पकडे गए प्रेमी जोड़ों को हिदायत देकर छोड़ दिया लेकिन ठेकेदार को न सिर्फ जमकर फटकार लगाईं बल्कि उसका ठेकेदारी का लाइसेंस रद्द करने के आदेश दिए हैं। महापौर की इस सख्ती से ठेकेदारों और अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी देखिये … आज़ाद समाज पार्टी पर अनिल बाल्मीकि ने लगाए गंभीर आरोप
अखिलेश और कांग्रेस की तल्खी से INDIA गठबंधन में तकरार, कैसे लगेगी कांग्रेस की नैया पार ?
आपको बता दें कि महापौर को पिछले कई दिनन से लगातार शिकायत मिल रही थी कि स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल छोड़कर गांधी पार्क में पहुँच जाते हैं। जहां युवक युवतियां अपने प्रेमी-प्रेमिका के साथ अश्लील हरकतें करते हैं। शुक्रवार की दोपहर महापौर ने पार्षदों को साथ गांधी पार्क में अचानक छापा मारा और घर व स्कूल से फरार होकर पार्क में बैठे युवक-युवतियों को वहां एक साथ देखकर पार्क ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाईं। अधिकारीयों को ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने व उसका ठेका निरस्त करने के आदेश दिए हैं। Action Against Contractor After Students Found Gandhi Park
ये भी देखिये … भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले गुर्जर समाज बसपा को दे समर्थन
इमरान मसूद को बसपा ने किया निष्कासित, इमरान मसूद ने पांच करोड़ रुपये मांगने का लगाया आरोप
महापौर डॉ अजय सिंह ने बताया कि गांधी पार्क में अनयमित गतिविधियां होने की शिकायतें पिछले काफी दिनों से महापौर व निगम अधिकारियों को मिल रही थी। इन शिकायतों को उन्होंने गंभीरता से लिया और अपर नगरायुक्त राजेश यादव, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, पार्षद मुकेश गक्खड़, राजेंद्र कोहली व वीरसेन सिद्धू को साथ लेकर गांधी पार्क में अचानक छापा मारा। पार्क में स्कूल से फरार व घर से काम पर जाने का बहाना लेकर आये अनेक युवक-युवतियों को अनैतिक रुप से वहां एक साथ बैठे पाया। पार्क में कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। सभी छात्र छात्राओं की हिदायत देकर घर भेज दिया। Action Against Contractor After Students Found Gandhi Park
ये भी देखिये …
ये भी देखिये… INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर
इस पर महापौर ने ठेकेदार को जमकर लताड़ पिलाई और अधिकारियों को ठेकेदार का ठेका निरस्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित निगम कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए। महापौर के निर्देश पर गांधी पार्क पहुंची पुलिस ने युवकों के बयान रिकॉर्ड कर कार्रवाई की तैयारी शुरु कर दी। महापौर ने युवक युवतियों को समझा कर घर भेज दिया और चेतावनी दी कि यदि फिर कभी वे वहां पाये गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। Action Against Contractor After Students Found Gandhi Park