Salaries Of Officers Will Be Stopped : रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले विभाग के अधिकारियों का रोका जाएगा वेतन, डीएम ने कार्यशैली में सुधार लाने के दिए सख्त निर्देश
Report By Ankur Saini
Salaries Of Officers Will Be Stopped सहारनपुर : जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गयी। डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपद की खराब रैंकिंग आने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए डी श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि खराब प्रगति वाले विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा अगली बार वेतन रोकने के साथ ही शासन को भी अवगत कराया जाएगा। उन्होने कहा कि जिन विभागों की प्रगति ठीक है पर पोर्टल पर डी श्रेणी आ रही है वे तत्काल मुख्यालय स्तर से बात कर उसे ठीक कराते हुए पोर्टल के स्क्रीन शॉट के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
ट्रक ड्राइवर, मैकेनिक और अब कुलियों के साथ नजर आये राहुल गांधी, कुली की वर्दी पहन कर उठाया सामान
जिलाधिकारी ने श्रम विभाग की खराब कार्यशैली पर सहायक श्रमायुक्त का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह पोर्टल योजनाओं के क्रियान्वयन का सबसे महत्वपूर्ण पोर्टल है इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाए। जो विभागीय अधिकारी पोर्टल को लेकर गंभीर नहीं है उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए शासन को भी पत्र प्रेषित किया जाएगा। पोर्टल पर अपलोड फीडिंग के आधार पर ही जनपद की रैंकिंग निर्धारित की जा रही है। इसलिए त्रुटिरहित डाटा फीडिंग करने में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। Salaries Of Officers Will Be Stopped
ये भी देखिये… कांग्रेस में जाने से पहले ही इमरान के खिलाफ कांग्रेसी
डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि विभागीय अधिकारी केवल रैंकिंग वाली योजनाओं पर ही अपना ध्यान केन्द्रित न करते हुए सभी विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति में सुधार लाते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निर्धारित समय के सापेक्ष शत-प्रतिशत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होने विद्युत विभाग की समस्याओं के निस्तारण के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक करने के निर्देश दिए। सभी विभाग टीम भावना के साथ कार्य करेंगे तो ही जनपद की रैंकिंग में सुधार आएगा। Salaries Of Officers Will Be Stopped
ये भी देखिये… BHEEM ARMY कार्यकर्ता पर हुई फायरिंग पर बोले BJP मंत्री, हो जाती है घटनाएं II ANKUR SAINI
जिलाधिकारी ने जन शिकायतों के निस्तारण के संबंध में सभी अधिकारियों को कडे निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक अपने कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए जन शिकायतों को सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अमित कुमार सहित संबंधित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। Salaries Of Officers Will Be Stopped
स्वामी प्रसाद मौर्य ने उगला जहर, बोले हिंदू फारसी शब्द, जिसका मतलब चोर-नीच-अधम, देवी-देवताओं का भी किया अपमान