Junior engineer washed away in Yamuna river : बिजली ठीक करते वक्त यमुना नदी में गिरे अवर अभियंता, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम, परिजनों में मचा कोहराम
Published By Roshan Lal Saini
Junior engineer washed away in Yamuna river सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों में विधुत आपूर्ति बाधित होने से जहां दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को दो सप्ताह से अंधेरे में रहना पड़ रहा है वहीं विधुत कर्मियों को भी पानी भरा होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। थाना चिलकाना इलाके के यमुना पार के गांव में बिजली ठीक करने गया अवर अभियंता ( जूनियर इंजीनियर ) प्रमोद कुमार यमुना नदी में बह गया
बताया जा रहा है कि अवर अभियंता प्रमोद कुमार अपनी टीम के साथ नदी किनारे विधुत आपूर्ति दुरुस्त कर रहे थे इसी दौरान उनका पैर पिसलने से वे नदी में जा गिरे। जब तक टीम के लोग कुछ समझ पाते तेज बहाव के साथ यमुना पानी अवर अभियंता को बहा ले गया। सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंचे बचाव दल ने गोताखोरों की मदद से अवर अभियंता का काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया। Junior engineer washed away in Yamuna river
आपको बता दें कि लगातार हुई अतिवृष्टि से यमुना नदी न सिर्फ खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई बल्कि आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। खेतों और गांवों में पानी घुसने से विधुत आपूर्ति भी ठप हो गई थी। जैसे ही ग्रामीण इलाकों का पानी कम हुआ तो विधुत विभाग की टीम ने विधुत आपूर्ति दुरुस्त करना शुरू कर दिया। बुधवार को उपखंड चिलकाना में तैनात अवर अभियंता J.E. प्रमोद कुमार अपनी टीम के साथ विधुत आपूर्ति दुरुस्त करने निकल पड़े। Junior engineer washed away in Yamuna river
अवर अभियंता प्रमोद कुमार यमुना नदी पार बसे गांव सौंदेबांस और कांसेपुर में अतिवृष्टि के कारण विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी लाइन को करने पहुंचे। जहां वे नदी किनारे अपनी टीम के साथ विद्युत लाइन को ठीक करा रहे थे। उसी दौरान अवर अभियंता प्रमोद कुमार का पैर पिसल गया। जिससे वे यमुना नदी में जा गिरे और तेज बहाव पानी में बह गए।अवर अभियंता के नदी में बहने से टीम के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने यमुना नदी में अभियंता प्रमोद कुमार की घटों तक तलाश की लेकिन कोई सुराग नही लगा। Junior engineer washed away in Yamuna river
सूचना मिलते ही सीओ सदर चिलकाना पुलिस और रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। जहां अवर अभियंता को नदी के तेज बहाव में तलाश किया जा रहा है। उधर प्रमोद के परिजनों को घटना का पता चला तो परिवार में कोहराम मच गया। विधुत विभाग के अधिकारी भी मौन हैं। हालांकि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि यमुना तटीय इलाकों में बाढ़ आने से विधुत सप्लाई प्रभावित हो गई थी। विधुत विभाग को सख्त निर्देश दिए गए थे कि जब तक जल स्तर कम नहीं हो जाए तब तक बाढ़ ग्रस्त इलाको में टूटी तारों को ना जोड़ा जाये। आज चिलकाना उपखंड में तैनात अवर अभियंता प्रमोद कुमार लाइन मैन के साथ नदी किनारे बिजली ठीक कर रहे थे। जहां पेअर फिसलने से यमुना नदी में गिर गया। गोताखोरों की टीम प्रमोद को नदी में तलाश कर रही है। Junior engineer washed away in Yamuna river
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...