सहारनपुर : सहारनपुर के थाना चिलकाना इलाके के गांव सुल्तानपुर में शनिवार को किसान के आत्मदाह के मामले में एसडीएम सदर पर गाज गिरी है। मंडलायुक्त ने एसडीएम अंकुर वर्मा को हटा दिया है। उनकी जगह मुज़फ्फरनगर से सुबोध कुमार को नया एसडीएम सदर बनाया गया है। एसडीएम अंकुर वर्मा को वेटिंग में रखा गया गया। इसके साथ ही थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव को भी हटा दिया है। वहीं उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 90 फीसदी जले किसान सरदार वेद प्रकाश को दिल्ली के अस्पातल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आपको बता दें की सिख समुदाय के सरदार वेदप्रकाश का जैन मंदिर से लगी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मामला अदालत में विचाराधीन है। बावजूद इसके शनिवार को तहसील सदर एसडीएम अंकुर वर्मा राजस्व विभाग की टीम के साथ विवादित जमीन की पैमाइश करने पहुंचे थे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पैमाइश करनी शुरू कर दी। इस दौरान पैमाइश से नाराज किसान वेदप्रकाश ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। किसान के आत्मघाती कदम से मुके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद तहसील अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे किसान में लगी आग को बुझाया और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में दिल्ली हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
परिजनों ने बताया कि एसडीएम अंकुर वर्मा दूसरे पक्ष से मिली भगत कर जबरन पैमाइशा करने आये थे। सरदार वेद प्रकाश अदालत में विचाराधीन होने का हवाला देते हुए पैमाइश का विरोध कर रहे थे। लेकिन एसडीएम और तहसील अधिकारियों ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। बल्कि उलटा उनकी दो महिलाओ को थाना चिलकाना में भिजवा दिया। आरोप यह भी है कि बाकी परिवार को पुलिस ने घेराबंदी कर बंधक बना लिया और जबरन पैमाइश शुरू कर दी। जिसके बाद किसान वेद प्रकाश ने एसडीएम की मौजूदगी में तेल छिड़क कर खुद को आग लका कर आत्मदाह का प्रयास किया। जिससे वह 90 फीसदी जल गया। जिसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती किया गया है। Farmer Sucide Attempt
एसडीएम की लापरवाही से किसान के आत्मघाटी कदम के बाद सहारनपुर से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है। किसान के परिजनों के आरोप के एसडीएम अंकुर वर्मा और थानाध्यक्ष कपिल देव को हटा दिया। लखनऊ स्तर से मामले की जांच शुरू हो गई है। एसडीएम अंकुर वर्मा स्थानीय विधायक के कहने पर पैमाइश करने की बात कर रहे हैं। अंकुर वर्मा की जगह सुबोध कुमार को तहसील सदर की जिम्मेदारी दी गई।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि गांव सुल्तानपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। शनिवार को प्रशानिक टीम विवादित जमीन की पैमाइश करने गई थी। किसान वेदप्रकाश ने अचानक अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगा ली। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस ने किसान को अस्पताल में भर्ती कराया है। किसान के आत्मघाती कदम के बाद देर रात एसडीएम अंकुर वर्मा को हटा दिया है वहीं थानाध्यक्ष चिलकाना को भी लाइन हाजिर किया गया है। Farmer Sucide Attempt