सहारनपुर : सहारनपुर में एक महिला को सांड ने ऐसी टक्कर मारी कि वह कई फ़ीट दूर जाकर गिरी और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। महिला एक निजी चिकित्सक से दवा लेकर लौट रही थी। बीच रास्ते में महिला ने गांव के ही एक युवक से बाइक पर लिफ्ट ली थी। इसी दौरान रास्ते में सांड ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मामला नानौता थाना क्षेत्र का है।

थाना नानौता के गांव शेखूपुरा निवासी अक्षय अपनी मां प्रमिला और ओमी के साथ बाइक से गांव जा रहा था। अचानक सड़क पर आए आवारा पशुओं के झुंड से उनकी बाइक टकरा गई। एक सांड ने अधेड़ उम्र की ओमी को कई फीट ऊपर फेंक दिया। जिससे सड़क पर गिरते ही ओमी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अक्षय और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों लोगों को नानौता सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने ओमी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक़ मृतक ओमी नानौता के गंगोह रोड स्थित एक निजी चिकित्सक से दवा लेने जा रही थी। पड़ोसी गांव के निवासी अक्षय को देखकर उसने उसकी बाइक पर लिफ्ट ले ली। आवारा पशु लगातार ग्रामीणों की असामयिक मौत का कारण बन रहे हैं। 24 फरवरी को गांव नसीरपुर डिगोली में पशुओं ने खेत पर जा रहे नेकीराम (60) के पेट में सींग घुसाकर उसकी हत्या कर दी थी।
पिछले साल सितंबर में नानौता में बाइक सवार पीआरडी जवान ललित कुमार निवासी राजपुर लतीफपुर को आवारा पशुओं ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। अगस्त में बड़गांव के गांव बल्लू माजरा में टीनू कश्यप को घर के सामने से आवारा पशुओं को हटाने के प्रयास में मवेशियों ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।