मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में पुलिस ने मूर्ति चोरी का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मंदिर से चोरी हुई करोड़ों की मूर्ति को बरामद कर मूर्ति चोर बाबा समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और एसओजी टीम ने 175 साल पुरानी 30 करोड़ की अष्टधातु की मूर्तियां शकुशल बरामद किया है। सभी के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दें कि 14 जनवरी को श्री राम जानकी मंदिर से तीन अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई थीं। आश्रम की देखरेख करने वाले बंसी बाबा ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले। जिसमें पता चला कि बंसी बाबा ने ही मूर्ति चोरी की साजिश रची थी। जिसके बाद पुलिस ने बंसी बाबा, लव कुश पाल, मुकेश कुमार सोनी, राम बहादुर पाल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों से मूर्ति बरामद कर ली।
मामले का खुलासा एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान किया। मिर्जापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र के श्री राम जानकी मंदिर से चोरी हुई तीन अष्टधातु की मूर्तियां पुलिस की एसओजी टीम ने बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने आश्रम के बंसी बाबा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।