Saharanpur Crime News : दो बीघा जमीन के झगड़े में चाचा बन गया हत्यारा, भतीजे की गोली मारकर कर दी हत्या 

Saharanpur Crime News

सहारनपुर : सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके के गांव जेहरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां महज दो बीघा जमीन के लिए एक चाचा ने सगे भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है। दिन दहाड़े हुई ह्त्या से जहां गांव में गम का माहौल बना हुआ है वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा चाचा मौके से फरार हो गया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सुचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक बिजली विभाग में मीटर रीडर के पद पर तैनात था।

Saharanpur Crime News

ये भी पढ़िए  ....  सहारनपुर में 3.5 करोड़ की लूट का खुलासा: स्टाफ ने ही रची थी साजिश, 5 गिरफ्तार
आपको बता दें कि थाना गंगोह इलाके के गांव जेहरा का रहने वाला 30 वर्षीय कुलदीप बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है। वर्तमान में कुलदीप की ड्यूटी फंदपुरी बिजलीघर पर चल रही थी। कुलदीप को मीटर रीडिंग का काम दिया हुआ था। जानकारी के मुताबिक़ कुलदीप गुरुवार की शाम करीब पौने छह बजे ड्यूटी से अपने घर पहुंचा था। इसी दौरान कुलदीप चाचा उसके घर के बाहर मिल गया। ग्रामीणों ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच लात घुसे चल गए। इसी बीच बीच कुलदीप के चाचा किरण पाल पुत्र मुसद्दी ने अपनी एंटी से तमंचा निकाल कर कुलदीप को गोली मार दी। गोली लगते ही कुलदीप जमीन पर गिर पड़ा।

ये भी पढ़िए  ....  सहारनपुर में बिजली विभाग के जेई को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। भतीजे कुलदीप को गोली मारने के बाद हत्यारा चाचा किरणपाल मौके से फरार हो गया। वहीं कुलदीप ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के मुताबिक़ मृतक कुलदीप की मां अपने मायके में गई हुई थी। जबकि कुलदीप का भाई संजय पानीपत के गांव गोला में रहता है। कुलदीप की अभी तक शादी नहीं हुई थी। जिसके चलते घटना के वक्त मृतक कुलदीप की भांजी प्राची घर पर आई है। मामा कुलदीप हत्या के बाद प्राची ने डायल 112 को फोन कर सुचना दी।

सुचना मिलते आनन फानन में थाना गंगोह कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह मय फोर्स के मौके पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। कुलदीप की मां और भाई को भी सूचना देकर बुला लिया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चाचा किरण पाल और कुलदीप के पास करीब 26 बीघा जमीन है। कुलदीप ने दो बीघा जमीन पर लोन लिया हुआ है। चाचा अपने भतीजे से दो बीघा जमीन मांग रहा था। लेकिन कुलदीप नहीं दे रहा था। गुरुवार को भी इसी बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ। जिसके बाद किरणपाल ने तमंचे से कुलदीप को गोली मार दी।

WWW.NEWS14TODAY.COM 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts