Saharanpur News : व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त कर रहे गिरोह का भंडाफोड़, बड़ी संख्या में शस्त्र बरामद
Published By Anil Katariya
Saharanpur News : पश्चमी उत्तर के सहारनपुर पुलिस ने हथियारों के सौदागरों के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो सोशल मीडिया यानि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था। सोशल मीडिया के माध्यम से ऑर्डर लेते और बताए गए पत्ते पर हथियार सप्लाई कर देते थे।
खास बात ये है की आगामी लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए अवैध हथियारों की डिमांड भी बढ़ गई थी। पुलिस ने हथियारों 4 सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में हथियारों के सौदागरों ने लूट की योजना का भी खुलासा किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। Saharanpur News
घर के बाहर घूम रहे युवक की गोली मारकर ह्त्या, हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि आगामी लोकसभा सामान्य चुनाव के दृष्टिगत सहारनपुर पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया सैल द्वारा सूचना दी गई कि कुछ लोग अवैध हथियार लाकर उत्तराखण्ड/ उत्तरप्रदेश के बोर्डर के क्षेत्र में बडे पैमाने पर खरीद फरोख्त कर रहे हैं। इन अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से की जा रही है। अवैध हथियारों का उपयोग कर भविष्य में कोई गम्भीर घटना कारित की जा सकती है। जिस कारण चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। Saharanpur News
साइबर सेल की सूचना के बाद एसएसपी विपिन ताड़ा ने हथियारों के सौदागरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर मामले का खुलास करने के निर्देश दिए थे।एसपी देहात सागर जैन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ पुलिस और सर्विलांस पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दूसरे राज्यों से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। Saharanpur News
पकड़े गए अभियुक्त अमन मलिक पुत्र मन्जूर हसन, ग्राम नगला खिताब थाना लक्सर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड, रितिक उर्फ कार्तिक पुत्र मैनपाल निवासी लाखनौर थाना नागल जनपद सहारनपुर, सूर्याश पुत्र विपिन निवासी पंत विहार थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर और मनोज कुमार पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम बेलडा जुनारदार थाना नागल जनपद सहारनपुर के रहने वाले हैं। Saharanpur News
ये भी देखिए … मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात
एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त बड़ी संख्या में अवैध शस्त्रों को सप्लाई करने की फिराक में थाना बिहारीगढ़ इलाके के सुन्दरपुर तिराहे पर खड़े थे। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उन्हें मय हथियारों के दबोच लिया। जिनके खिलाफ थाना बिहारीगढ़ में धारा 3/8/25 (8) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर, माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। Saharanpur News
कार में युवकों ने तमंचे के साथ किया इंजॉय, वीडियो वायरल
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर व्हटस्अप, इंस्टाग्राम व टेलीग्राम आदि के माध्यम से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करते है। 1 पिस्टल/रिवाल्वर की कीमत 40 हजार रुपये तथा 1 तमंचे की कीमत 10 हजार रुपये में बेचते है। हम लोगों में अमन मलिक हरिद्वार किसी माध्यम से पिस्टल व तमंचा लाता है जिनकी फोटो हम सोशल मीडिया में बनाये गये ग्रुपों में डालकर व परिचित अपराधियों को भेजकर बेचते थे। Saharanpur News
अवैध हथियारों को हम गैर प्रान्त उत्तराखण्ड से खरीदकर, उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के बोर्डर के आसपास के क्षेत्र में बेचकर धन अर्जित कर लेते है। तथा जो धन मिलता है उसे हम आपस में बाँट लेते हैं। हम लोगो उत्कर्ष फाइनेन्स बैंक जो लक्सर से 20 किलोमीटर आगे जगजीतपुर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड में है, को लूटने की योजना बना रहे थे। Saharanpur News