दिल्ली : दिल्ली दंगल का सिकंदर फाइनल हो गया है। राजधानी दिल्ली में बीजेपी की 27 साल बाद वापसी हुई है। मतगणना के बाद हार-जीत के नतीजे साफ हो गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? सबके मन में यह सवाल उठ रहा हैं। दिल्ली में सरकार बनाने और सीएम के नाम को लेकर बीजेपी लगातार बैठकें कर रही है। दिल्ली का नया सीएम कौन होगा, नई सरकार कब शपथ लेगी, अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है।

दो दिग्गजों की बैठक में तय हुआ कि दिल्ली सरकार के गठन पर फैसला 16 फरवरी के बाद लिया जाएगा। हालांकि, भाजपा के विधायक दलों की बैठक भी 16 फरवरी के बाद ही होगी। पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि दोनों के बीच इस बात पर चर्चा हुई कि सीएम कौन होगा। जिस दिन विधायक दलों की बैठक होगी, उसी दिन सदन के नेता का चुनाव किया जाएगा। वह दिल्ली के नए मुख्यमंत्री होंगे। सीएम की दौड़ में प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, शिखा राय और मोहन सिंह बिष्ट समेत कई नाम चल रहे हैं।
आपको बता दें कि अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब राजधानी में हलचल बढ़ गई है। इससे पहले जेपी नड्डा ने मंगलवार को भाजपा के कई नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि नड्डा ने सीएम के नाम को लेकर विधायकों का मन टटोला था। दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर अनिश्चितता के बीच हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया।