हटाते वक्त ट्रेक पर गिरा अंग्रेजों के ज़माने का भारी भरकम पुल, रेल यातायात बाधित, बड़ा हादसा टला – Saharanpur News

A huge bridge from the British era fell on the track while being removed

सहारनपुर : सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब ट्रैक क्रॉसिंग पुराना पुल हटाते वक्त रेलवे लाइन पर गिर गया। पुल को क्रेन से हटाया जा रहा था। मशीन का बैलेंस बिगड़ने से भारी भरकम पुल पानी की पाइप लाइन और ट्रैक के बीचो बीच गिर गया। जिसके चलते घंटों तक रेल यातायात बाधित रहा। इतना ही नहीं पानी की पाइप लाइन पर गिरने पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुँच टूटे पुल को मशीनों की मदद से हटा रहे हैं। इस दौरान गनीमत ये रही कि किसी जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है।

A huge bridge from the British era fell on the track while being removed
आपको बता दें कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक क्रॉसिंग के लिए लोहे का पुराना पुल बना हुआ था। यह भारी भरकम पुल अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया था। पिछले लंबे समय से रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने के लिए सौंदर्यकरण का काम चल रहा है। लिहाजा अग्रेजों के जमाने के इस भारी भरकम पुल को भी हटाया जाना लाज़मी था। मंगलवार की शाम दो क्रेन से पुल को निचे उतारा जा रहा था। लेकिन इस दौरान किसी एक क्रेन का बेलेंस बिगड़ गया। जिससे भारी भरकम लोहे से बना पुल रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। पुल गिरने की आवाजे सुन रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों और रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

A huge bridge from the British era fell on the track while being removed

आनन फानन में रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। हादसे में किसी की कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान पुल वाले इलाके में हर किसी के जाने पर रोक लगाईं हुई थी जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि ट्रैक पर पुल गिरने से रेल यातायात घंटो तक बाधित हुआ है। ट्रेक पर पुल गिरने से विधुत तारे नहीं टूट गई। जिससे विधुत सप्लाई बंद हो गई है। जिसे दुरुस्त करने में समय लगेगा।  इसके साथ पानी सप्लाई पाइप लाइन के टूटने से पानी की सप्लाई बंद हो गई। ट्रेनों को घंटो तक जहां तहाँ रोका गया।

A huge bridge from the British era fell on the track while being removed

रेलवे स्टेशन पर प्लेट फॉर्म  4, 5 और 6 को जोड़ने वाला पुल गिरा है। करीब एक घंटा से ट्रैक बाधित है। दिल्ली अम्बाला जाने वाली ट्रेनों को प्लेट फॉर्म 4-5 की जगह 6 प्लेट फॉर्म पर ट्रांसफर किया गया है। जिससे यात्रियों को ज्यादा असुविधा का सामना ना करना पड़े। अंबाला जोन के जीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण का काम चल रहा है। स्टेशन पर माल गोदाम के पास अंग्रेजों के ज़माने का पुराना पुल था। जिसे क्रेन से हटाने का काम चल रहा था। किन्ही कारणों से पुल ट्रेक के बीचों बीच गिर गया। पुल को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। जल्द ही पुल को हटा कर रेल यातायात दुरुस्त कर दिया जाएगा। Saharanpur News

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts