WFI Chief Brij Bhushan Controversy: गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं होगी, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोर्ट में दें सबूत

गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं होगी

WFI Chief Brij Bhushan Controversy: गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं होगी, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोर्ट में दें सबूत

WFI Chief Brij Bhushan Controversy: भारतीय कुश्ती संघ(WFI) के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज बाराबंकी आए। उन्होंने यहां रामनगर विधान सभा क्षेत्र के महादेवा ऑडिटोरियम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर पहलवानों के आरोपों पर पलटवार किया। बृजभूषण सिंह ने कहा कि भगवान मुझसे कुछ बड़ा काम कराना चाहते हैं, इसलिए मुझपर ये आरोप लगा दिए गए। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि मेडल गंगा में बहा देने से मुझे फांसी नहीं होगी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि मेरे खिलाफ आरोप सिद्ध होता है तो मैं खुद मौत को गले लगा लूंगा।

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

MP बृजभूषण सिंह बोले मैंने पूछा कि ये सब कब हुआ, कहां हुआ और किसके साथ हुआ। मेरे ऊपर आरोप लगे चार महीने हो गए, लेकिन एक भी सबूत मेरे खिलाफ नहीं दें पाए और आज भी अगर एक भी आरोप सिद्ध होगा तो खुद फांसी पर लटक जाऊंगा। बृजभूषण ने कहा कि ये पहलवान मेडल गंगा में बहाने चले गए। लेकिन गंगा नदी में मेडल बहाने से बृजभूषण सिंह को फांसी नहीं होने वाली बेहतर होगा सबूत पेश करें। ये सिर्फ इन लोगों द्वारा एक तरह से इमोशनल ड्रामा किया जा रहा है। अगर उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो उन्हें पुलिस और कोर्ट में क्यों नहीं देते। जिनके आधार पर मुझे आरोपी सिद्ध किये जाने के बाद फांसी दी जा सकेगी।

https://twitter.com/IndiaObservers/status/1663914791897911297?s=20

WFI Chief Brij Bhushan Controversy: बृजभूषण सिंह ने तंज भरे लहजे में कहा कि कबीर दास ने कहा था ये कलयुग है कुछ भी हो सकता है, इसलिए मैं लड़ गया। मैंने कभी इन खिलाडियों से बैर नहीं रखा, ये मेरे बच्चे जैसे हैं। इनकी कामयाबी में मेरा खून और पसीना लगा है। कुछ दिन पहले तक यही सब बच्चे मुझे कुश्ती का भगवान मानते थे। मेरी टीम जो कभी 20वें नंबर पर थी वही भारत की टीम अब टॉप 5 में है। ओलंपिक के 7 मेडल में 5 मेडल में मेरे दफ्तर में आए। अब मुझे कुछ बड़ा करना है, इसलिए 5 जून को संतों का बड़ा कार्यक्रम है। अगर राम को वनवास नहीं होता तो इतिहास कैसे बनता? इसका श्रेय कैकई और मंथरा को देना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि 5 जून को अयोध्या में होने वाली जन चेतना महारैली में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचें। WFI Chief Brij Bhushan Controversy

ये भी पढ़ें … ईंट भट्ठों पर जलाया जा रहा प्रतिबंधित ईंधन, एनजीटी के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

WFI Chief Brij Bhushan Controversy: वहीं इस बीच यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की धमकी दी है। जिसपर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं। इसका जवाब सरकार देगी। इसके अलावा अयोध्या लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से ही कैसरगंज लोकसभा सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।WFI Chief Brij Bhushan Controversy:

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts