Published By Roshan Lal Saini
Viral Girl Isha Arora : 2022 के विधानसभा चुनाव में पीली साड़ी वाली मैडम चुनावी गैलेमर के रूप में वायरल हुई थी। जिसकी सुंदरता की हर कोई तारीफ कर रहा था। ऐसी ही तस्वीर इस बार के लोकसभा चुनाव में देखने को मिली है। सहारनपुर में पोलिंग अधिकारी ईशा अरोड़ा भी कल आए खूब वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़िए … सहारनपुर में 18,55,310 मतदाता करेंगे सांसद का चुनाव, भाजपा गठबंधन के बीच रहेगा मुकबला
आलम यह है कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने खुद उसके साथ फोटो खिंचवाई और उसकी तारीफ की है। ईशा अरोड़ा एक बैंक कर्मी हैं और लोकसभा में पुलिंग अधिकारी की जिम्मेदारी निभा रही हैं। उनका कहना है कि “मुझे लगता है कि अगर आपको कोई ड्यूटी मिलती है, तो आपको समय का पाबंद होना चाहिए और यही कारण है कि मैंने समय पर अपनी ड्यूटी संभाली है। Viral Girl Isha Arora
ये भी देखिये … बसपा प्रत्याशी बोले मेरे साथ भाजपा ने कर दिया खेला
आपको बता दें कि वीरवार को स्ट्रांग रूम से जब मतदान स्थल के लिए पोलिंग टीमें रवाना हो रही तो उस वक्त ईशा अरोड़ा भी EVM मशीन लेकर निकली थी। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र आवश्यक दिशा निर्देश देकर मतदान स्थलों के लिए रवाना कर रहे थे। इसी बीच जब ईशा अरोड़ा की बारी आई तो उनकी खूबसूरती और स्टाइल देख कर हर कोई हैरान रह गया। ईशा अरोड़ा किसी हीरोइन से कम नही लग रही। काला चश्मा उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था। Viral Girl Isha Arora
ये भी देखिये …
ये भी पढ़िए … रोड शो के जरिये मुस्लिम मतदाताओं को साध गई प्रियंका गांधी, पीएम मोदी पर रही हमलावर
जिला निर्वाचन ने उनका हौसला अफजाई करते हुए तारीफ भी है। ईशा अरोड़ा का यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। या यूं कहें कि ईशा अरोड़ा चुनावी ग्लेमर बन गई। ईशा अरोड़ा गंगोह विधानसभा इलाके के महंगी गांव के पोलिंग बूथ पर पोलिंग अधिकारी की जिमेदारी निभा रही हैं। Viral Girl Isha Arora
ये भी पढ़िए … भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सीएम योगी ने किया रोड़ शो, समर्थकों में दिखा उत्साह
उनका कहना है कि कामकाज को सुचारू रखने के लिए हर पुरुष और महिला को समय का पाबंद होना चाहिए। अपने वायरल हो रहे वीडियो के बारे में वह कहती हैं, “मैं यही कहूंगी कि लोगों को समय का पाबंद होना चाहिए और वे हैं। नहीं तो इतना बड़ा चुनाव कराना संभव नहीं होता। मुझे वीडियो में इसे (टिप्पणियां) देखने का समय नहीं मिला। यह चुनाव का समय है और समय पर आना मेरा कर्तव्य था यह मेरी समय की पाबंदी और निष्ठा के कारण वायरल हो गया।” Viral Girl Isha Arora