अल्मोड़ा : भतरौजखान पुलिस ने आठ लोगों के साथ डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। लगातार अपना ठिकाना बदल रहे ठग को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है। पुलिस ने उसे दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि 27 अक्टूबर 24 को पंकज प्रकाश ने भतरौजखान थाने में तहरीर दी कि टिहरी गढ़वाल के जुगाड़ गांव निवासी विपिन चमोली ने फार्मा कंपनी में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर वर्ष 2021 से अलग-अलग तिथियों में उनसे करीब 88 लाख रुपए ले लिए। जिसमें से उसने कुछ रकम लौटा दी और 29 लाख रुपए हड़प लिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ठग 3/614 टॉप फ्लोर दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर साउथ दिल्ली में रहता है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भतरौजखान थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने धोखाधड़ी के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके बाद एसएचओ भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी विपिन चमोली ने कुल 8 लोगों से ठगी कर करीब 1.85 करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपी के खिलाफ तथ्य जुटाने के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन शातिर ठग लगातार अपनी पहचान और अपने ठिकाने बदल रहा था। सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस टीम ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद शातिर ठग को पुलिस ने लाजपत नगर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ सुशील कुमार ने बताया कि शातिर ठग विपिन चमोली ने निवेश के नाम पर पंकज प्रकाश से 88 लाख रुपये और 7 अन्य लोगों से करीब 97 लाख रुपये कुल 8 लोगों से करीब 1.85 करोड़ रुपये की ठगी की थी। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। Almora Crime News