स्लीपर बस : नए साल पर बस यात्रियों के लिए योगी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। आगामी नए साल में यूपी परिवहन निगम के बेड़े में अब स्लीपर बसें भी शामिलकरने जा रही है। इन बसों को लंबी दूरी के रूटों पर चलाया जाएगा। परिवहन निगम ने इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। ट्रेनों में स्लीपर और एसी बोगियों की तर्ज पर अब रोडवेज बसों में भी यात्री अपनी बर्थ पर सोकर यात्रा कर सकेंगे। रोडवेज प्रशासन 150 एसी और नॉन एसी स्लीपर बसें खरीदने जा रहा है। पहली बार रोडवेज प्रशासन यात्रियों को स्लीपर बस सेवा उपलब्ध कराएगा, इससे रोडवेज की छवि भी सुधरेगी।
रोडवेज प्रशासन जल्द ही एसी और नॉन एसी श्रेणी की करीब 150 स्लीपर बसें खरीदेगा। इससे यात्री बसों में सोते हुए अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। कुल 4,353 बसें खरीदी जाएंगी। इसके लिए शासन ने बजट दे दिया है। नई एसी वॉल्वो, जनरथ, स्लीपर और साधारण बसें खटरा बसों की जगह लेंगी।
ऐसा पहली बार हो रहा है। साधारण और एसी बसों के साथ स्लीपर बसें भी खरीदी जाएंगी। अभी तक रोडवेज नॉन एसी स्लीपर बसों को अनुबंध पर चलाता रहा है। लेकिन एसी स्लीपर बसें कभी नहीं चलाई गईं। 150 स्लीपर बसों में से करीब 20 बसें एसी स्लीपर होंगी।
रोडवेज प्रवक्ता अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल प्रदेश सरकार ने बजट में 500 करोड़ रुपये दिए थे। इसमें 120 इलेक्ट्रिक बसें और 1000 साधारण बसें खरीदी जा रही हैं। इसके बाद सरकार ने फिर 700 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके साथ ही अब 1000 करोड़ रुपये और दिए हैं। इससे 150 एसी स्लीपर और नॉन एसी स्लीपर बसें खरीदी जा रही हैं। इसके अलावा एसी वॉल्वो, एसी जनरथ 2/2 और 3/2 और अन्य श्रेणी की एसी बसें और साधारण बसें भी खरीदी जाएंगी। Sleeper Buses
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...