लखनऊ : सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान के जवाब में यूपी में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। रक बार फिर से सपा कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर लगाया गया है। यह पोस्टर सपा नेता की ओर से लगाये जा रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। पोस्टर वार में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष समाजवादी पार्टी नेता एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कंटेंगे’ वाले बयान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार चल रहा है। गुरुवार को सपा कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगा है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीरें लगी हैं। UP Politics
पोस्टर में कहा गया है कि बंटवारा हुआ तो एक सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा और एक बचा तो 400 रुपये में मिलेगा।
यह पोस्टर कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्य ने लगाया है। आपको बता दें कि सपा ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि न बंटेंगे न कटेंगे, हम पीडीए के साथ रहेंगे। UP Politics
इस पोस्टर में भी पीडीए यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक एक साथ रहने की बात कही गई है। पोस्टर के ऊपर दाएं कोने में सभी धर्मों के लोगों की तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर में लिखा है… हम न बंटेंगे, न कटेंगे, हम एक हैं और एक ही रहेंगे। अगर हम बंटे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, अगर हम एक हुए तो 400 रुपये में मिलेगा। UP Politics
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...